अगर निषाद राज लाना है तो डॉ संजय निषाद को मजबूत बनाना है:- बाबूराम निषाद

अगर निषाद राज लाना है तो डॉ संजय निषाद को मजबूत बनाना है:- बाबूराम निषाद
जनपद मुजफ्फरनगर में निषाद पार्टी द्वारा निषाद जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसकी कमान निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद ने संभाली हुई है ।
बाबूराम निषाद डॉ संजय निषाद के निर्देश पर गांव-गांव में घूमकर निषाद समुदाय को जगाने का काम कर रहे हैं । उन्होंने मान्यवर कांशीराम साहब की मिसाल देते हुए कहा कि कांशीराम साहब ने अपने समाज को पांच हथियार टोपी, झंडा, नारा, नेता और पार्टी दिया तो आज उनका समुदाय काफी विकास कर चुका है ।उसी तरह से निषाद समुदाय के लोगों को निषाद पार्टी के झंडे तले आकर, निषाद पार्टी की टोपी पहनकर, निषाद समुदाय के अगुआ डॉक्टर संजय निषाद के कदम से कदम मिलाकर, उन्हें अपना नेता मान कर, उनके नारा “तुम मुझे सहयोग दो मैं तुम्हें सम्मान दिलाऊंगा ”
का अनुसरण करना चाहिए । अगर निषाद समुदाय एक होकर डॉक्टर संजय निषाद के हाथों को मजबूत बनाने पर आमादा हो जाए तो वह दिन दूर नहीं जब निषादराज पुनः कायम होगा । अगर निषाद राज लाना है तो डॉक्टर संजय निषाद को मजबूत बनाना है ।

