निषाद पार्टी ने कौशांबी में भी शुरू की भगवान गुह्यराज की आरती- पूजा :- डॉक्टर संजय निषाद

डॉक्टर संजय निषाद के निर्देशन में निषाद पार्टी ने निषाद राज भगवान गुह्य राज के जीवन चरित्र और महिमा की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का अभियान तेज कर दिया है । पार्टी जगह-जगह भगवान गुह्य राज के जीवन परिचय और महिमा का वर्णन कर रही है । पार्टी द्वारा रात में चौपाल लगाकर उनकी आरती पूजा और व्याख्यान का कार्यक्रम चलता है ,जिसमें एक विशाल जनसमूह भाग ले रहा है ।
इसी कार्यक्रम के तारतम्य में निषाद पार्टी ने जिला कौशांबी के ग्राम पंचायत भकन्दा में निषाद राज भगवान गुह्य राज के तस्वीर के सामने पूजा अर्चना की और लोगों को उनके विषय में जन जागरूक किया । आए हुए लोग भगवान गुह्य राज के विषय में जानकर आश्चर्य चकित रह गए ।कौशांबी के इस कार्यक्रम में बजरंगी लाल निषाद ,राजकुमार निषाद, पिंटू निषाद, बिहारी लाल निषाद समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
