समाचार
कार्यकर्ता को दायरे में रहकर कार्य करना एवं भाषण देना-

एक खास बात यह है।
कि जो कार्यकर्ता जिस भी जिले में काम करेंगे वह उद्देश्य व सिद्धांत को ध्यान में रखकर
काम करेंगे। इस संगठन की जो कार्यप्रणाली है उसके दायरे में रहकर ही कार्यकर्ताओं को
काम करना होगा। अगर कार्यकर्ता संगठन के कार्यप्रणाली के दायरे से हटकर काम करते
हैं, तो कार्यकर्ताओं की अहमियत अपने आप खत्म हो जाती है । संगठन जो भी
कार्यप्रणाली बना कर देता है । हमे उसी कार्य प्रणाली पर काम करना है। कभी-कभी ऐसा
भी होता है कि संगठन ने जो काम करने के लिए मना किया है, वह भी आप करने लगते
हैं। संगठन यह कभी नहीं कहता कि आप समाज में जाओ और ३३ करोड़ देवी देवताओं
का चीर फाड़ करो, भाग्य-भगवान पर चर्चा करो, संगठन ऐसा भी अनुमति नहीं देता