समाचार
आज दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को भदोही जिले के विधानसभा भदोही के गांव हरियाँव मैं भगवानों के भगवान महाराज गुहराज निषाद की आरती का आयोजन किया गया


आज दिनांक 12 अक्टूबर 2019 को भदोही जिले के विधानसभा भदोही के गांव हरियाँव मैं भगवानों के भगवान महाराज गुहराज निषाद की आरती का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान निषादराज से प्रार्थना किया गया और पार्टी के उद्देश विचारधारा और सिद्धांत के प्रति प्रेरित किया गया निषाद पार्टी 2013 से हमेशा अपने रणनीति में सफल रही है आने वाले समय में यह अपने रणनीति में 100 % सफल रहेगी, कार्यक्रम में उपस्थित रामप्यारे केवट बजरंग बहादुर केवट रामबाबू केवट अच्छेलाल केवट रमण प्रसाद केवट रामचंद्र केवट एवं अवधेश कुमार केवट आदि लोगों ने उपस्थित रहे!! जय जय निषाद राज ! डॉ० संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद