समाचार
आज 11 अक्टूबर को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम

आज 11 अक्टूबर को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम
वि.सभा बारा जिला प्रयागराज(इलाहबाद) के ग्राम जगदीशपुर में किया गया जिसमें पार्टी की विचारधरा को लेकर और क्षेत्र मे बनी हुई बालू खनन के समस्या का निस्तारण करते हुए लोंगो को पूरी जानकारी दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रामटहल निषाद जिला सचिव अच्छेलाल निषाद वि.सभा अध्यक्ष बनारसी लाल निषाद वि.सभा सचिव उमेश निषाद जिला कार्यक्रम सचिव सन्तोष निषाद मिरचाई लाल निषाद कार्यक्रम सफल बनाने वाले पदाधिकारी दिलीप कुमार निषाद छैला निषाद विजय निषाद रामलोचन निषाद रामबरन निषाद बादाम निषाद सुभाष निषाद उमेश निषाद व अन्य साथी व ग्राम वासी जय निषाद राज डॉ० संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद
