डॉ संजय निषाद को कभी बेजुबानो की जबान, कभी गरीबों का मसीहा, कभी मछुआ समुदाय का अगुवा तो कभी महामना कहा लोगों ने

डॉ संजय निषाद को कभी बेजुबानो की जबान, कभी गरीबों का मसीहा, कभी मछुआ समुदाय का अगुवा तो कभी महामना कहा लोगों ने
जनपद मिर्जापुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद थे । आगामी 13 जनवरी को प्रयागराज में होने वाले संकल्प दिवस को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता तक अब काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं ,इसका मुख्य कारण है कि निषाद पार्टी की हर जनसभाओं में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है ।
वही डॉक्टर संजय निषाद को कहीं बेजुबानो की जुबान ,तो कहीं मछुआ समुदाय का अगुवा, कहीं महामना आदि उपाधियों से नवाजा जा रहा है ।
डॉक्टर संजय निषाद ने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि आगामी 13 तारीख को पूरे हिंदुस्तान से लोग श्रीवैंगपुरम धाम में एकत्र होंगे और आगामी होने वाले चुनाव में निषाद समुदाय सत्ता की चाबी कैसे हासिल करेगा, इसकी रणनीति तय की जाएगी । निषाद समुदाय का साथ पाकर ,निषाद पार्टी निषादों के सम्मान के लिए, सत्ता की चाबी हर हाल में हासिल करके रहेगी ।

