समाचार

ओला मत बनो जो फसल को नष्ट करके खुद भी नष्ट हो जाता है।-निषाद आलोक सिंह एडवोकेट

सामाजिक शुभचिंतको को मेरा प्रणाम
निषाद पार्टी को तोड़ने के लिए जो अंग्रेजी शासन वाली नीति अपनाई जा रही है उससे सावधान होने की आवश्यकता है उन्होंने भारत पर,” डिवाइड एंड रूल “की नीति को अपनाकर शक्तिशाली राजा को उन्ही के परिवार में फूट डलवाकर उनको छल से मारकर फिर उनको भी नष्ट कर दिया ठीक इसी तरह आज जो शासन सत्ता में है वो घात लगाए है कि कैसे इसको खत्म करे हमारे ही बीच के भाई बंधुओ को बरगलाकर निषाद पार्टी के शक्तिशाली लीडर के खिलाफ मोर्चा खुलवा रहे है उनके इस षड्यंत्र को समझ पाना हमारी समझ से परे है इतिहास गवाह है अकबर कभी महान राणा प्रताप के सामने युद्ध करने नही आया उनके भाई जगमाल मामा मानसिंह आदि को साथ मिलाकर राजपाठ की लालच देकर राणा प्रताप के किले में घुसा जगमाल मानसिंह को आज हम किस रूप में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते है किसी से छिपा नही है क्यो अपनी गिनती उन्ही में गिनवाने में लगे हो ओला मत बनो जो फसल को नष्ट करके खुद भी नष्ट हो जाता है। राजनीति इतनी सरल होती तो आज सब मुख्यमंत्री बने बैठे होते राज +नीति ,ऐसी नीति जो गुप्त रहे परन्तु समाज चाहता है कि सब खुला हो अगर घर का दरवाजा खुला रखोगे तो चोर तो घुसेंगे और तुम्हारी ही सम्पति नस्ट करेंगे और तुमपर ही हसेंगे हँसी का पात्र न बनो खुली आँखों से देखो मेरा समाज बहुत होशियार है समझदार है पर समझदारी और होशियारी अपनो को नष्ट करने में न लगाओ एक बार अपने लक्ष्य तक पहुँचो फिर जो तुम चाहोगे वही कर पाओगे । जाना कानपुर हो और आगरा की ट्रेन में बैठ जाओ तो कैसे पहुँचोगे पेड़ पत्ते बदलता है जड़ नही कुछ गलत हो तो माफ् करना महाभारत की तरह युध्द न करवाओ नही तो संख्या तो ज्यादा थी परंतु हुआ क्या था………………..
निषाद समाज डॉ संजय कुमार निषाद निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कर्जदार रहेगा राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद संगठन और निषाद पार्टी का निर्माण कर आने वाली पीढ़ी को एक उज्ज्वल भविष्य दिया है निषाद पार्टी के सभी साधारण सक्रिय समर्पित और समर्थक कार्यकर्ता इनको मसीहा मानते हैं अगर इनके जैसा काम किसी ने पहले किया होता आज ये समाज मान सम्मान स्वाभिमान की जिंदगी जी रहा होता आज जो ये समाज के नेता इधर उधर पार्टियो में हैं समाज की बदौलत हैं और दुर्भाग्य देखिए अपना घर बनाकर समाज को लूटने दिया गुलाम बना दिया समाज का मान सम्मान स्वाभिमान रोटी कपड़ा और मकान खोया हुआ राज पाठ गौरवशाली इतिहास को वापस चाहते तो डॉ संजय कुमार निषाद जी ही ऐसा कर सकते है इसलिए डॉ संजय कुमार निषाद जी हैं मछुआ समुदाय यार समाज के नायक i am proud of dr sanjay kumar nishad
जय निषाद राज
निषाद पार्टी जिंदाबाद
मान्यवर डॉ संजय कुमार निषाद जिंदाबाद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close