निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ताओं का एक दूसरी शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि महायोगी मत्स्येंद्रनाथ, गुरु गोरखनाथ, संतकबीर, तथागत गौतम बुद्ध की पावन धरती पर जन्मे डॉ संजय कुमार निषाद चेन्नई में पांडिचेरी में विश्व महिला दिवस के अवसर पर समारोह में “पॉलीटिकल गॉडफादर आफ फिशरमैन” की उपाधि दिया गया।
पूरे भारत में समाज के नेता के रूप में इस उपाधि से नवाजे जाने पर निषाद पार्टी प्रांतीय अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद के नेतृत्व में जिला रामटहल भदोही राजकुमार निषाद मिर्जापुर संतोष फतेहपुर कमलेश युवा मोर्चा के पंकज रत्नेश निषाद, राष्ट्रीय सचिव मुरलीधर निषाद आईटी सेल आलोक संजीत राज कुमार महेश महिला मोर्चा शांति रंजना राधा रानी और क्षेत्र के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि लोगों ने निषाद पार्टी के सभी समाज के लोगों के द्वारा प्रयागराज की पावन धरती पर प्रथम आगमन पर डॉ संजय कुमार निषाद का भारी जन सैलाब के साथ निषाद पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत
अभिनंदन
कार्यक्रम मालाओं से माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर एवं
अभिनंदन
कार्यक्रम किया।
डॉ संजय कुमार निषाद ने अखबार प्रतिनिधियों से वार्ता में बताया कि आजादी के 70 साल तक सभी पार्टियों ने मछुआ समुदाय का वोट लिया लेकिन किसी ने निषाद राज के किले पर ₹1 नहीं खर्च किया। भारतीय जनता पार्टी के मोदी जी अमित शाह जी नाडा साहब और योगी को
बधाई
और धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने चुनाव में किए गए वादे कि निषादराज की और राम की गले मिलते हुए मूर्ति की स्थापना श्रृंगवेरपुर धाम में की जाएगी और उसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाएगा। आज सरकार ने महाराजाधिराज निषाद और राम की गले मिलते मिलते कि लिए ₹150000000 करोड़ों रुपए और 10 एकड़ में निषाद राज पार्क के लिए 10 करोड़ कुल मिलाकर 25 करोड़ की घोषणा की है। इसके लिए मछुआ समुदाय आभारी है और आगे निषाद पार्टी की मांग है की निषादराज राम से 4 दिन बड़े थे चैत्र शुक्ल पंचमी को उनका जन्म हुआ था निषादराज पंचमी की छुट्टी पुनः बहाल की जाए और राम की अयोध्या में जितनी ऊंची मूर्ति लग रही है उतनी ऊंचाई की मूर्ति श्रृंगवेरपुर धाम पर भी लगाई जाए इसके लिए जल्द मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से डॉक्टर संजय मुलाकात करेंगे।
निषाद पार्टी को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि जिस तरीके से निषादराज की मूर्ति लगाकर अपना वादा पूरा कर रहे हैं उसी तरीके से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा किए गए निषाद मछुआ आरक्षण पर जल्द लागू करने की घोषणा करेंगे।
प्रयागराज के कुछ अधिकारी कर्मचारियों सरकार के की मंशा के अनुरूप न काम कर निषादो पर फर्जी गैंगस्टर और पुलिस उत्पीड़न का शिकार बना रहे हैं बालू खनन पर रोक लगा कर निषादों में सरकार के प्रति आक्रोश पैदा करा रहे है निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कटुता पैदा कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द शिकायत करेंगे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कराएंगे।
वार्ता में आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने कहा कि मैं अपने 23 साथियों के द्वारा 13 जून 2013 को इलाहाबाद में महाराजा गुह्यराज निषाद जी के किले पर जाकर राजनीतिक दल बनाने का संकल्प लिया था प्रत्येक वर्ष पार्टी के प्रदेश के सभी कार्यकर्ता संकल्प दिवस मनाते हैं इस बार निषाद पार्टी 13 जनवरी 2021 को संकल्प दिवस चंपा देवी पार्क गोरखपुर में मनाएगी जो प्रदेश के ही नहीं अपितु पूरे देश के निषाद समाज के बुद्धिजीवी के लोगों का जमावड़ा होगा इस अवसर पर सैकड़ों लोग कई पार्टियों को छोड़कर निषाद पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में ग्रहण की। अगर कार्यकर्ता बूथ लेवल पर बूथ मजबूत करेगा तो जीत पक्की होगी पूर्ण बहुमत की निषाद पार्टी की सरकार बनेगी बूथ गठन करो जीत आपकी होगी इस मंत्र के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया निषाद राज के वंशज निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.संजय कुमार निषाद जी ने कहा कि तमिलनाडु दौरे पर गये सांसद प्रवीण कुमार निषाद जी भी उपस्थित थे. तमिलनाडु प्रदेश में पांण्डिचेरी के फुम्भकार क्षेत्र में विश्व मछुवा दिवस के अवसर पर “मेरीटाइम पीपल वेलफेयर एसोसिएशन” द्वारा महामना जी को “पोलिटिकल गॉड फ़ादर ऑफ फिशरमैन कम्युनिटी” की उपाधि से सम्मानित किया गया। माननीय अध्यक्ष जी ने तमिलनाडु प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे पॉन्डिचेरी, रामेश्वरम, टूटी कोरियन, अलंडली का भ्रमण किया गया। यहाँ पर मछुवा समाज का एक मात्र पेशा मछली मारना और उसका व्यपार करना है। इनकी आवाज को भी हम सरकार से कहेंगे। समुद्री नावों पे काम करने वाले नाविकों की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन सरकारें इन सारे मुद्दों को नजरअंदाज किये हुए है। निषाद पार्टी पूरे देश के मछुवारों के लिए “एक समुदाय एक नियम” लाने के लिए प्रयासरत है। निषाद समुदाय पूरे देश में फैला हुआ है इनको संवैधानिक रूप से और राजनैतिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए निषाद पार्टी कार्य कर रही है। पूरे देश में निषाद राज की विचारधारा को पहुचाने के लिए निषाद पार्टी कार्यरत है। निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से मछुआ आरक्षण के मुद्दे पर कार्यरत है निषाद पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर आरक्षण के मुद्दे को हल कर रही हैं निषाद पार्टी को पूर्ण रुप से विश्वास है जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी इतिहास के ऐतिहासिक मुद्दों पर बड़े बड़े फैसले सुनाई हैं जैसे कश्मीर में 370 का मुद्दा अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा निषादराज की पावन पवित्र भूमि श्रृंवेरपुर धाम में 180 करोड़ रूपया का लागत लगाकर सुंदर करण कराना मछुआ समुदाय के लिए मत्स्य परियोजना के तहत 20 हजार करोड़ रूपया परियोजना के तहत घोषणा करना . उसी तरह भारतीय जनता पार्टी मछुआरक्षण के भी मुद्दों पर ऐतिहासिक फैसला सुनाएगी इसके लिए निषाद पार्टी सरकार से मिलकर हर मुद्दों पर विचार-विमर्श करके हल कर रही है और आगे भी करेगी.इसी संबंध में 2022 के विधानसभा के चुनावी तैयारी में ” निषाद पार्टी का यूथ , जीतेगा बूथ ” के नारे के साथ कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे
इसमें मुख्य रूप से भदोही मिर्जापुर प्रतापगढ़ फतेहपुर कौशांबी इलाहाबाद जिला कार्यकारिणी और विधानसभा कार्यकारिणी महिला मोर्चा युवा मोर्चा के लोगों को उपस्थित रहे उपस्थित रहे
बेहतर भविष्य के लिए निषाद पार्टी से जुड़े और आने वाली पीढ़ी का भाग्य अपने हाथों से लिखे
State Bank of India, Gorakhapur
Branch Asuran Chouk
Nirbal Indian Shoshit Hamara Am Dal
Account no. 3728 3832421
IFC code SBIN0015503
जुडने के लिए पेज को लाइक करें
4-डॉ संजय निषाद ट्विटर –
6-निषाद पार्टी न्यूज़ पेज –
https://www.facebook.com/nishadpartynewz/