समाचार
निषाद समुदाय जाग चुका है और अपना हक लेकर रहेगा:-सरवन निषाद

निषाद समुदाय जाग चुका है और अपना हक लेकर रहेगा:-सरवन निषाद
जनपद जालौन में निषाद पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत किया गया जिसके मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद रहे । सरवन निषाद के साथ निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद ने भी सभा को संबोधित किया।
सरवन निषाद ने अपने आप उगलने वाले अंदाज में कहा कि हम लोगों के समुदाय पर बहुत जुल्म हो चुका लेकिन अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । हम अपने सम्मान के लिए लड़ेंगे और सम्मान हासिल करके रहेंगे ।अगर कोई भी पार्टी या दलगत नेता या कोई अन्य समुदाय के लोग हमें दबाकर रखना चाहेंगे तो हम उन्हें नेस्तनाबूद कर देंगे। हमें कमजोर समझने वाले अब इस बात को अपने जहन में बैठा ले कि निषाद समुदाय जाग चुका है और वह अपना हक लेकर रहेगा ।

