क्राउड और कैडर–

दुनिया में कहीं भी बिना अनुशासन में रहने वाले लोगों ने आजादी हासिल नहीं किया है। आजादी अनुशासन में रहने वाले लोगों ने ही हासिल किया है।
दुनिया में जहां भी क्रांतियां हुई है उसमें अधिकतम 5% लोग कैडर थे बाकी सभी क्राउड वाले लोग शामिल थे। जैसे– राम मंदिर तोड़ने में सारे के सारे कैडर नहीं थे। कैडर को ज्यादा अनुशासन का पालन करना चाहिए ताकि नए कार्यकर्ता उनसे सबक सीखे और हम लोग अनुशासन में रहकर आंदोलन कर सकते हैं हमारे महापुरुषों का सपना हमारे समाज के लोगों की आजादी थी।
उस आजादी को हासिल करने के लिए हमें अनुशासन में रहकर ही काम करना होगा।
पार्टी को ऐसा विश्वास है कि आप लोग जरूर करेंगे।
और आने वाली पीढ़ी को मान, सम्मान,स्वभिमान,शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, व्यापार, राजनीति, मे हिस्सेदारी दिलाने हेतू। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) की विचारधारा को जन तक पहुंचाएंगे।जय निषाद राज ब्यासमुनि निषाद जी प्रान्तीय अध्यक्ष ✍️
,निषाद पार्टी जिन्दाबाद….जिन्दाबाद
महामना-मा-डा०संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद……जिन्दाबाद