गोरखपुर में निषादों के डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

गोरखपुर : दिपक निषाद | पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पांडेय , पुलिस अधीक्षक अपराध अशोक कुमार , क्राइम ब्रांच सीओ प्रवीण सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि झंगहा थाना अंतर्गत गोरा नदी के किनारे बरगदवा ग्राम सभा अंतर्गत दिवाकर व कृष्णा की निर्मम हत्या कर दी गई थी ।
वही निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय निषाद ने पीड़ितों को आश्वासन दिया था कि आरोपी की गिरफ़्तारी और सजा दिलवा के रहेगे वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने धटना का खुलासा जल्द से जल्द करने का निर्देश अपने iमातहतों को दिया ।
अपराध शाखा एवं झगहा पुलिस की कड़ी मेहनत से अपराधियों अमन पटेल उर्फ गोलू पुत्र राम चंद्र निवासी जंगल राम लखना थाना खोराबार अमित सिंह उर्फ विवेक पुत्र विजय प्रताप सिंह निवासी जंगल राम लखना अभिषेक उर्फ नीशु चौबे पुत्र राजेश चौबे निवासी गहिरा चौबे टोला सत्यम यादव पुत्र नीरज यादव निवासी मोतीराम अड्डा कोईरान टोला अनिकेत उर्फ विशाल यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी बरगदवा अभिजीत यादव पुत्र उदय भान निवासी नोवा अव्वल को गिरफ्तार कर लिया ।
और उनके पास से दो अदद नाइन एमएम पिस्टल दो जिंदा कारतूस एक अदद 32 बोर पिस्टल एक अदद खोखा कारतूस एक अदद अवैध कट्टा व एक जिंदा कारतूस 12