उत्तर प्रदेश
जनपद भदोही के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत

जनपद #भदोही में निषाद पार्टी के विधान परिषद सदस्य मनोनीत होने के बाद जनपद भदोही मे प्रथम आगमन पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन महामना #डॉ_संजय_कुमार_निषाद जी का जनपद भदोही के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की जब हम किसी ऐसे लक्ष्य/विचारधारा से प्रेरित होते हैं जिनका गहरा अर्थ होता है, ऐसे सपनो से प्रेरित होते हैं जिनके पूर्ण होने की चाहत हमारे दिल में होती है उसके लिए आपको ऐसी जिंदगी जीनी चाहिए जैसे हमारे पूर्वजो ने जी है। आगे उनहोने यहाँ भी बताया की सबा , बसपा ,और कांग्रेस ने हमारे समाज को कैसे लुटा और किस प्रकार हम अपने मन सम्मान और अधिकार को प्राप्त कर सकते है |