निषादों को अपना हक लेने का समय आ गया है।:-डॉक्टर संजय निषाद

जन सभाओं और कार्यकर्ता सम्मेलनों के आयोजन की दृष्टि से देखा जाए तो निषाद पार्टी आज देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर क्षेत्र में लगातार अपनी जनसभा आयोजित कर रही है और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद एकमात्र ऐसे नेता है जो ढलती उम्र के बावजूद भी युवाओं को शर्मिंदा करने पर तुले हुए हैं।
कार्यकर्ता सम्मेलनो के इसी क्रम में निषाद पार्टी ने लखीमपुर खीरी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद थे।
संजय निषाद ने अपने आग उगलने वाले अंदाज में फिर से निषादों को संबोधित करते हुए कहा कि आज निषाद समुदाय जिस दीन हीन की जिंदगी बिता रहा है, उसका मुख्य कारण उसका एक ना होना है। आप अपने इतिहास को देखिए। भगवान राम को भी एक बार निषादराज की शरण लेनी पड़ी थी और हमारे अंदर उन्हीं का खून है। तो क्या हम इतने असहाय हो गए हैं कि आज दूसरों की मर्जी पर अपना जीवन बिताएं ।आज तक अनेक पार्टियों ने हमारा सिर्फ वोट लिया है। हमें कुछ दिया नहीं है मगर आप अब निषाद पार्टी के साथ हैं अब निषादों को उनका हक लेने का समय आ गया है। मैं संजय निषाद आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरीके से आप निषाद पार्टी का सहयोग कर रहे हैं, सत्ता में आने के बाद निषाद पार्टी उसी तरह आपके सम्मान का ख्याल रखेगी और आपके विकास के बारे में कार्य करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
जिलाध्यक्ष राधेश्याम निषाद,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक निषाद, प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद, डॉ अमित निषाद ,त्रिलोकी निषाद आदि सम्मलित थे ।
