समाचार
जिला बागपत में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का मिटीग करके जिम्मेदारी देते हुए निषाद पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद

जिला बागपत में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं का मिटीग करके जिम्मेदारी देते हुए निषाद पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद युवा मोर्चा प्रदेश सचिव चंद्रेज निषाद प्रदेश कार्यकार्णी सदस्य प्रदीप कश्यप मंडल अध्यक्ष नफेसिह कश्यप शामिल जिला अध्यक्ष दुष्यन्त कश्यप फुलटाइमर शेषनाथ निषाद बनारसी लाल निषाद मुरलीधर निषाद ओमप्रकाश निषाद पंचम निषाद बागपत जिला अध्यक्ष शुशील कश्यप मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र कश्यप अशोक कश्यप महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निसा कश्यप निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा संजय कुमार निषाद जी का आगमन 5/2/2020 को होने जा रहा है आप सभी बागपत के साथियों से निवेदन है कि आप भारी से भारी संख्या में पहुंच कर मिटीग को सफल बनावें