आंदोलनकारियो से सीखे पार्टी के प्रति समर्पण की भावना :- बाबू राम निषाद

आंदोलनकारियो से सीखे पार्टी के प्रति समर्पण की भावना :- बाबू राम निषाद
संवाददाता गोरखपुर/ जौनपुर,
आज 13 अक्टूबर दिन रविवार को जनपद जौनपुर में निषाद पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इसमें निषाद पार्टी के उन आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने निषादों के मांगों को पूरा कराने के लिए रेलवे ट्रैक जाम किया और जेल तक गए।
निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्रमणि निषाद एवं प्रान्तीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद जी ने इन आंदोलनकारियों को जनसभा में माला पहनाकर सम्मानित किया एवं इनके जुनून को सलाम करते हुए लोगों को अपने समुदाय के प्रति इनके तरह समर्पित रहने की अपील की।
युवा मोर्चा प्रान्तीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना कमान्डर मानकर उनके बताए रास्ते पर चलना होगा और निषाद पार्टी को मजबूत करना होगा। आज हम डॉक्टर संजय निषाद के बताए हुए रास्ते पर चलने वाले लोगों को सम्मानित कर रहे हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
समाज में ऐसे ही लोगों की जरूरत है जैसे यह लोग अपने तन,मन,धन से पार्टी और समाज के लिए रणक्षेत्र में कूद पड़े हैं वैसे ही समाज के हर युवा को अपने समुदाय पार्टी और देश के लिए आगे आना होगा।
बाबूराम जी ने कहा कि सत्य प्रकाश नागर, अरविंद निषाद मूनिब निषाद जीतेन्द्र निषाद बालमुकुंद निषाद आदि लोगों से सीखने की जरूरत है। इनकी मिसाल देने की जरूरत है कि उन्हें कष्ट चाहते हुए भी अपनी पार्टी के साथ नहीं छोड़ा और इसके झंडे को ऊंचा उठाए रखा। डॉक्टर संजय निषाद को हम विश्वास दिलाते हैं की हम लोग रात दिन एक कर देंगे पार्टी को मजबूत करने के लिए मगर ना पार्टी को छोड़ेंगे और ना ही डॉक्टर संजय निषाद को छोड़ेंगे ।
