समाचार
डा संजय निषाद के नेतृत्व में हर गाँव मे लगनी चाहिए निषादराज की मुर्ति – अटल

ख़बरें महराजगंज : आज दिनांक 23/10/2019 को जिला महाराजगंज विधानसभा सिसवा बाजार ब्लॉक सिसवा बाजार ग्रामसभा बननी में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के तत्वधान में बुथ कमेटी का गठन किया गया और भगवानों के भगवान महाराजा गुहा का निषाद जी का मंदिर बनवाने हेतु ग्राम वासियों ने संकल्प लेने के साथ साथ जय निषाद राज के नारों के साथ महामना डॉ संजय कुमार निषाद जिंदाबाद के नारों के साथ गुंज गया गाँव । प्रचार के दौरान अटल निषाद , महेंद्र निषाद , शिव शंकर निषाद , भोला निषाद राकेश निषाद इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।