डा संजय निषाद जी के कंधों को मज़बूत करते बुध्दिजीवी प्रकोष्ठ

खबरें : भदोही ।आज डॉ कपिल देव बिन्द के नेतृत्व में डॉक्टर संघ की जनपद भदोही में मीटिंग हुई ।मीटिंग में सभी लोगों ने पूरे जोशो खोश से निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने का कसम खाए ।
समाज को जगाना है आरक्षण दिलाना है कसम सबको दिलाना है डाँ संजय निषाद जी को हाथों को मजबूत बनाना है
डां डी. एस लाल बिंद ने कहा कि निषाद समाज रूपी कमल को अज्ञानता के कीचड़ से निकालने वाले इक मात्र नेता मा0 डॉ संजय कुमार निषाद जी हैं। आज समुदाय अशिक्षा के कारण इतना पिछड़ चुका है कि उसे अपने गौरवशाली इतिहास की भी जानकारी नहीं है। अगर निषाद समुदाय अपना इतिहास उठाकर देखें तो पाएगा कि पहले निषाद समुदाय के लोग जल, जंगल और जमीन के मालिक हुआ करते थे मगर अशिक्षा के बढ़ते हुए रोग ने निषाद समुदाय को खोखला कर दिया और वह आज जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।प्रांतीय अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद ने कहा कि निषाद समुदाय को सम्मान की जिंदगी दिलाने के लिए कटिबद्ध डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन किया है जिसका एकमात्र लक्ष्य निषाद समुदाय का विकास करना है, जिसके लिए शिक्षा का विकास करना बहुत जरूरी है। हमारे आगामी चुनाव के एजेंडे में शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी।