डा संजय निषाद वैज्ञानिक युग के आधुनिक नेता है – ई सरवन निषाद

[15:41, 01/05/2020] Shravan Padari New: दिपक निषाद
गोरखपुर , 1 अप्रैल 2020
अनुशासित कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ होते है अनुशासन ही पार्टी को सशक्त बनाती है सशक्त बनाने के लिए और अनुशासन का परिचय देने के लिए हर कार्यकर्ता को इम्तिहान देने की आवश्यकता होती है इम्तिहान के दौरान बहुत ढेर सारे कार्यकर्ता फेल हो जाते है किन्तु कुछ चुनिंदे ही पार्टी में बचे होते हैं जो पार्टी को सशक्त बनाते रहते है । हमेशा पार्टी में उतार चढ़ाव बना रहता है सत्ता में क़ाबिज़ होने पर भी उतार चढ़ाव ख़त्म नहीं होते । अनुशासन के बीच में रहकर मछुआ समुदाय की भी निषाद पार्टी का उदय हुआ है पार्टी के जन्म के समय से ही उतार चढ़ाव हमेशा इम्तिहान की तरह आते गये उनके बावजूद भी पार्टी अनुशासन को श्रेष्ठ मानते हुए क़दम क़दम पर आगे का सफ़र तय करती गई । निषाद पार्टी भी एक सशक्त पार्टी है इसमें भी ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की तरह पार्टी को अपनी मां मानते हैं उसी तरह निषादराज को अपना पिता मानते हुए उद्देश्य की ओर बढ़ते रहते है निषाद पार्टी का हर कार्यकर्ता संस्कारित और अनुशासित है। केवल जीत उनका लक्ष्य होना चाहिए। यदि सफल से दोस्ती होती है तो सफलता मिलने में आसानी होती है पार्टी को दूसरे सभी सफल पार्टी के कार्यकर्ताओं से प्रेरणा लेते हैं आगे बढ़ना चाहिए । इसलिए कार्यकर्ता को हमेशा सरकार बनाने का संकल्प लेंना चाहिए । सरकार बनाने की सोच पहले लोगों के दिमाग़ में था आज जमीन पर कार्यरत हैं कल कुर्सी पर ही बैठा नज़र आयेगा ।
इन दिनों लाकडाउन में बिना सत्ता के मददत के रूप में पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा देश के अन्य प्रदेशो में जिस तरह का परिदृश्य देखने को मिल रहा है क़ाबिले तारीफ़ है जो उत्साह बढ़ाने योग्य है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के मनोबल पर ही कार्यकर्ता काफी उत्साहित होते हैं, प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग लाकडाउन से प्रभावित लोगों की मददत कर रहे हैं। जिसके कारण आज निषाद पार्टी का विशाल विस्तृत रूप स्वरूप देखने को मिल रहा है, पार्टी की यात्रा आसान नही होती है । लम्बे संघर्ष, चुनौतियों का सामना करते हुए अनेक पड़ावों से गुजरकर पार्टी यहां तक पहुंची है और आगे भी अनुशासन के तहत पहुँचेगी । आज प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इस बात का गर्व होना चाहिए कि निषाद पार्टी भारत में बड़े राजनैतिक दल के रूप में उभर रही है। निषाद पार्टी के संघर्ष का इतिहास भले ही कुछ लोग आकलन नहीं कर रहे है नई पीढी को मालूम , पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मालूम है पार्टी को सत्ता में रहने की कितनी आवश्यकता है । आप संधर्ष के पन्नों का इतिहास है जो लिखता चला जा रहा है ।