लेख

डॉ संजय कुमार निषाद जी के कलम से

आरक्षण

#आरक्षण_कि_आग_से_गरमाया_पूरा_उत्तर_प्रदेश
#निषाद_पार्टी_चर्चे_में:– उत्तर प्रदेश के लगभग सभी सांसद कार्यालय और सभी जिले के जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया आगे 25 को प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिल्ली में होगा जिसमें पूरे देश के लोग सामिल होगें। जिसका कुछ खबर #प्रिंट_मीडिया #इलेक्ट्रॉनिक_मीडिया नेशनल व इंटरनेशनल न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित होता हुआ__
सड़क से सदन तक जय निषाद का नारा गूंजता हुआ
#निषाद_पार्टी के #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #महामना_मा_डॉ_संजय_कुमार_निषाद जी ने सभी #कार्यकर्ताओं और #निषाद_पार्टी के #समस्त_जिलाध्यक्षों और जिला के पदाधिकारी उपाध्यक्ष महासचिव सचिव कोषाध्यक्ष प्रचार सचिव मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष एवं उनकी कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष उनकी कमेटी सेक्टर अध्यक्ष और उनकी कमेटी तथा उस जिले के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों जिन्होंने अपने अपने संसद सदस्योंऔर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी, माननीय जेपी नड्डा जी, माननीय मुख्यमंत्री जी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव जी और माननीय कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी को संबोधित ज्ञापन डॉ संजय कुमार निषाद जी
निषाद पार्टी – राष्ट्रीय अध्यक्ष के आहवान पर दिया है सभी को धन्यवाद #बधाई और शुभकामनाएं देते है आगे कहा कि हौसला बनाए रखिए मंजिल आपके बेहद नजदीक है क्योंकि हमें धोखा देने वाला खुद धोखा खाया है और साथ निभाने वाला सत्ता पाया है।
???? डॉ संजय कुमार निषाद????
जय निषाद राज
निषाद पार्टी जिंदाबाद……..
डॉ संजय कुमार निषाद जिंदाबाद……..
9415261898

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close