समाचार

निषादों पर अत्याचार हुआ तो ईट का जवाब पत्थर से दूंगा :- सरवन निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने निषादों में अपने स्वाभिमान के प्रति जो अलख जगाई है ,उसका परिणाम अब देखने को मिल रहा है । निषाद पार्टी और निषादों के प्रति दूसरी पार्टी वालों और दूसरे समुदाय के लोगों का गुस्सा इस बात को साबित करता है कि निषाद पार्टी और निषाद समुदाय अब विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं ।
इस बात को प्रमाणित करते हुए एक मामला कल रात जनपद गोरखपुर के चौरी चौरा विधानसभा के सरदार नगर क्षेत्र के सरैया खास गांव में देखने को मिला । दीपावली के शुभ अवसर पर निषाद समुदाय निषादराज गुहा महाराज की आरती और पूजा अर्चना कर रहे थे तभी शराब पीकर आए उसी गांव के कुछ यादवो ने व्यंग करना शुरू किया, मना करने पर गाली गलौज पर आमादा हो गए और फिर निषादों पर टूट पड़े । झगड़े में कुछ निषादों को चोट भी आई।
जब निषादों ने थाने पर जाकर एफ.आई.आर लिखवाने की कोशिश की तो यादव समुदाय के लोग अपने वर्चस्व के कारण पुलिस पर दबाव बनाकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करने लगे । मामले की जानकारी जैसे ही निषाद पार्टी को हुई, वैसे ही निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद अपने दल बल के साथ गांव पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा उचित कार्रवाई करने का दबाव बनाया । सरवन निषाद के दबाव और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा और उसने त्वरित रूप से दोषियों को सजा देने की बात करते हुए श्रवण निषाद को वापस जाने के लिए मनाया । सरवन निषाद ने कहा कि हम निषाद समुदाय के लोग कभी किसी से गुंडागर्दी नहीं करते हैं लेकिन अगर हमारे समुदाय के लोगों को अनावश्यक रूप से दबाया, परेशान किया या मारा जाएगा तो मैं श्रवण निषाद चुप नहीं बैठूंगा और ईंट का जवाब पत्थर से दूंगा |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close