समाचार
दिक्कतें आएंगी , परन्तु ध्यान रहे , कभी हताश नहीं होना है ।

जय निषाद राज!
अपनी आकांक्षा और लक्ष्यपूर्ति की राह में कितनी भी अड़चने और कठिनाइयां आए कभी भी पैर नहीं डगमगाने चाहिए । मन में एक नई आशा , ताजा उमंग , दृढ़ संकल्प और साहस के साथ बुरे हालात का मुकाबला करते हुए , सभी बाधाओं को लांघकर बिना बिचलित हुए अपने लक्ष्य के पथ पर चलते रहना है । दिक्कतें आएंगी , परन्तु ध्यान रहे , कभी हताश नहीं होना है । समय के साथ-साथ बदलते हालात पर अपनी पैनी नजर हमेशा रखे रहिए , वो खुद-ब-खुद आपके कदमों में होंगे और आपकी सफलता भी आपके कदमों में होगी ।
जय निषाद मछुआ समाज !
$$$ अमेरिकन $$$
महानायक महामना आदरणीय डाक्टर संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद !
निषाद पार्टी जिन्दाबाद!
जय भारत !
