समाचार
ना जून में होती है ना खून में होती है ।गर्मी तो बस इंसान के जुनून में होती है ।। :-डॉ संजय निषाद

ना जून में होती है ,ना खून में होती है ।गर्मी तो बस इंसान के जुनून में होती है ।। :-डॉ संजय निषाद
यह जोशीला भाषण किसी युवा के ना होकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मन से जवान डॉक्टर संजय निषाद के हैं, जो उन्होंने जनपद अंबेडकरनगर में आयोजित निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बोले । उनका यह बोलना गलत भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि ठंड और बारिश के मौसम में जिस तरीके से उनको सुनने के लिए भीड़ उमड़ी थी उसे देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका यह शेर एकदम सटीक है ।

