निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल एवं निषाद पार्टी के बैनर तले आज दिनांक 12अक्टूबर 2019 को ग्राम सभा नैपुरा विधानसभा केराकत जौनपुर में कैडर किया गया इस कैडर के जरिए 13 अक्टूबर दिन रविवार 2019 कार्यकर्ता बैठक हिंदी भवन जौनपुर में

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल एवं निषाद पार्टी के बैनर तले आज दिनांक 12अक्टूबर 2019 को ग्राम सभा नैपुरा विधानसभा केराकत जौनपुर में कैडर किया गया इस कैडर के जरिए 13 अक्टूबर दिन रविवार 2019 कार्यकर्ता बैठक हिंदी भवन जौनपुर में होने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते और लोगों को सजग करते हुए माननीय प्रदेश महासचिव दीपू निषाद जी एवं रंजीत कुमार निषाद जिला महासचिव जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी वार्ड नंबर 76 मुफ्तीगंज केराकत जौनपुर तथा। रमेश निषाद केराकत विधानसभाअध्यक्ष इस कार्यक्रम में पार्टी की विचारधारा और होने वाले कार्यक्रम में किस प्रकार पहुंचा जाएगा लोगों को बताया गया और लोग बातों को मानकर पार्टी कार्यक्रम में पहुंचने को तैयार हुए और पार्टी को मजबूत करने के लिए हमेशा पार्टी का साथ देने के लिए समाज के लोगों ने सहमति जताई ग्राम सभा के लोग बड़े बुजुर्ग एवं माताएं इत्यादि युवा साथी बड़े बुजुर्ग कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की
रंजीत कुमार निषाद आईटी सेल जौनपुर जय निषाद राज डॉ० संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद निषाद पार्टी जिन्दाबाद उत्तर प्रदेश