निषाद पार्टी और सांसद प्रवीण निषाद ने मलिन बस्तियों के बच्चो संग मनाई दीपावली

अक्सर त्योहारों में गरीब और मलिन बस्तियों के बच्चे अमीर लड़कों के ठाठ पाठ और त्यौहार मनाने का तरीका देखकर कहीं ना कहीं मन में इच्छा रखते हैं कि काश उनके पास भी ऐसी सुविधाएं होती, किन्तु उनके सपने पूरे नहीं हो पाते हैं और अक्सर बस तमाशाबीन बन के रह जाते हैं ,मगर कुछ ऐसे राजनेता ,समाजसेवी और उद्योगपति भी हैं जो इन गरीब बच्चों का दर्द भली भांति समझ कर त्यौहारों को इनके साथ मनाना चाहते हैं । माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अक्सर विभिन्न त्योहारों पर विभिन्न जगहों पर देखे जाते हैं । इसी क्रम में संत कबीर नगर के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने इस बार की दीपावली गोरखपुर के मोहदीपुर स्थित बिजली ऑफिस के बगल में सड़कों पर रह रहे मलिन बस्ती के लड़कों के साथ मनाने का फैसला किया, उनके इस फैसले में उनके छोटे भाई और निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अपने निर्णय को कार्य रूप देने के लिए सांसद प्रवीण निषाद आज सरवन निषाद और अपनी टीम के साथ मलिन बस्ती पहुंचकर वहां के लोगों से मिले तथा बच्चों को मिठाइयां आदि उपहार भेंट किए ।अगर देश के अन्य नेतागण, उद्योगपति ,समाजसेवी भी इन लोगों से सीख लें और त्यौहारों में गरीबों के साथ मिलकर उनके सपनों को पूरा करने में थोड़ा वक्त दें तो निश्चित रूप से गरीबी और अमीरी की यह खाई खत्म होती नजर आएगी।सांसद प्रवीण निषाद और सरवन निषाद के साथ इस पुनीत कार्य में कन्हैया निषाद, जगदीश निषाद, बहादुर निषाद , जयप्रकाश निषाद, मुनिब निषाद , जोगिंदर निषाद , निक्की निषाद , सिंहासन निषाद , गौरव शर्मा ,नवनीत यादव, मनीष निषाद ,ई०गुंजेश्वर निषाद ,सिह, विवेक मिश्रा आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
