पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव मे उतरेगी निषाद पार्टी :- सरवन निषाद

जिस तरह से निषाद पार्टी विधानसभा स्तर पर अपने कार्यालयों का उद्घाटन करा रही है ,उसे देखकर ऐसा लगता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी । चुनाव कार्यालय के खुलवाने के क्रम में जनपद गोरखपुर के खजनी विधानसभा क्षेत्र के सिकरीगंज चौराहे पर निषाद पार्टी ने अपना कैंप कार्यालय खोल ,जिसका उद्घाटन खलीलाबाद के सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने किया ।
आपको बताते चलें कि प्रवीण निषाद निषाद पार्टी के बैनर तले पिछली बार लोकसभा उपचुनाव में जीत कर गोरखपुर से सांसद बने थे और इस बार एन डी ए के बैनर तले खलीलाबाद के सांसद हैं । निषाद पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की अगर समीक्षा की जाए तो सरवन निषाद जोकि निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी भी हैं ,एक उभरते हुए नेता के रूप में सामने आ रहे हैं । कैंप कार्यालय को खुलवाने में भी सरवन निषाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा । सरवन निषाद के बारे में संक्षिप्त परिचय यह है कि यह निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के छोटे लड़के एवं सांसद खलीलाबाद प्रवीण निषाद के छोटे भाई हैं। *सरवन निषाद का कहना है* कि इंजीनियर की नौकरी छोड़कर मैं राजनीति में अपने लिए नहीं बल्कि अपने समाज के लोगों के लिए आया हूं । मैं इंजीनियर की नौकरी करके अपने परिवार का ऐसो आराम से भरण पोषण कर सकता था मगर मेरे मन में अपने समुदाय के लोगों के प्रति गहरी संवेदना है । इसी संवेदना के चलते पिताजी ने निषाद पार्टी का गठन किया और निषादों के स्वाभिमान के लिए लड़ाइयां लड़ी । उनके इस कारवां को मैं मंजिल तक पहुंचाऊंगा ।
विधानसभा खजनी क्षेत्र के सिकरीगंज चौराहे पर निषाद पार्टी के कैम्प कार्यालय के उद्घाटन में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद , प्रदेश महासचिव देव मणी निषाद , विधान सभा अध्यक्ष विनोद निषाद , कार्यकारिणी सदस्य देवेंदर निषाद , शेषनाथ , महेन्द्र निषाद , मोहित निषाद आदि का योगदान रहा ।

