निषाद पार्टी के प्रति मछुआ समुदाय की जागरूकता इंगित करती है कि 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी सत्ता में आएगी

गोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक में। निषाद पार्टी के। प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो लोग निषादों को आरक्षण नहीं देना चाह रहे हैं, वह लोग यह बात भूल गए हैं कि देश की आजादी में निषादों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी मिलने के बाद किसी भी सरकार ने निषादों के विकास पर ध्यान नहीं दिया सिर्फ उनके वोट का इस्तेमाल किया। लेकिन अब आज का निषाद समुदाय डॉक्टर संजय निषाद की अगुवाई में अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत हो रहा है ,जागरूक हो रहा है। निषाद समुदाय की जागरूकता इसी तरह बनी रही तो हम अपना हक आगामी चुनाव में चुनाव जीत कर लेंगे । निषाद पार्टी के प्रति मछुआ समुदाय की जागरूकता इंगित करती है कि 2022 के चुनाव में निषाद पार्टी सत्ता में आएगी और निषादों के विकास के लिए हर संभव कार्य करेगी।
उक्त कथन निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद के हैं जो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद द्वारा निर्देशित किए गए ब्लाक कमेटी की मजबूती के कार्यक्रम के संदर्भ में बेलघाट में एक सभा का संबोधन कर रहे थे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद पार्टी के अन्य प्रभारियों ,पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया है कि ब्लॉक स्तर की कमेटियों को दुरुस्त किया जाए। उसी संदर्भ में निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन ने ब्लाक कमेटियों की मजबूती हेतु तूफानी दौरा शुरू कर दिया है और बैठकों का आयोजन कर कमेटियों को चुस्त दुरुस्त बना रहे हैं । बेलघाट में पार्टी के ब्लॉक कमेटी की बैठक में ज़िलाध्यक्ष जगदीश निषाद , विधान सभा अध्यक्ष संतोष निषाद , महासचिव रामू निंषाद , उपाध्यक्ष डा संतोष निषाद , प्रचारक देव मणी निषाद , संरक्षक मुरलीधर निषाद , मुनीब निषाद, प्रदेश सचिव जय प्रकाश निषाद , शेखर निषाद , गुंजेश्वर निषाद इत्यादि मौजूद रहे ।

