निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ० संजय कुमार निषाद ने निषाद पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को राजनीति करने के तरीके सिखाये।

प्रदेश में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलनों का सिलसिला काफी तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है । निषाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लगभग हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन करा रहे हैं । उनकी इस तेजी को देखते हुए लगता है कि अगर उनका यह मनोबल उसी तरह कायम रहा तो आने वाले चुनाव में निश्चय ही कुछ नया देखने को मिलेगा । कार्यकर्ता सम्मेलनों के इसी क्रम में निषाद पार्टी ने जिला बरेली में भी एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद रहे ।
रविंद्र मणि निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर संजय निषाद के नेतृत्व में हमने निषाद पार्टी को आगे बढ़ाने की कसम खाई है और हम अपनी कसम पर कायम है । हम अपने लोगों से अपील करते हैं कि वह निषाद पार्टी और मछुआ समुदाय को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने हमें अपना डंडा और अपना झंडा दिया है ,अब हमको उसी के नीचे ,उसी के साथ और उसी को लेकर आगे बढ़ना है। पार्टी को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक कमेटी का गठन करना है, ताकि भविष्य में होने वाले चुनाव में हमारे पार्टी के अधिक से अधिक लोग विजय घोषित होकर पार्टी और पिछड़े समुदाय के लोगों के विकास के लिए काम करें ।
निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जुनून देखकर मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बताए हुए रास्ते पर चला जाय तो सफलता निश्चित रूप से हमारे कदम चूमेगी ।
सम्मेलन को सफल बनाने में महेन्द्र निषाद , चन्द्रेज निषाद , मुनीब निषाद , दिलीप निषाद, ईश्वर निषाद ,धर्मपाल कश्यप ,सचिन कश्यप, राजवीर कश्यप, सुकमा कश्यप आदि लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
