निषाद पार्टी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

जय निषाद राजग्राम सभा मोथहां विधान सभा जफराबाद जौनपुर में निषाद पार्टी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें २०२०में हाईस्कूल इंटरमीडिएट व अन्य क्लासों में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण निषाद समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रा०प०इंटर कालेज,हूंसेपुर कबूलपुर के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में एस सी जी मेमोरियल हाईस्कूल बीबीपुर के प्रबंधक श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी व निषाद समाज से श्री सिधारी मास्टर, श्री प्यारेलाल मास्टर मोथहां श्री चंद्रभान निषाद मास्टर निषाद , पार्टी के कार्यकर्ता संरक्षक श्री अशोक प्रधान , श्री लौटूराम निषाद , श्री मुन्ना निषाद , श्री नींबू लाल निषाद , श्री राम चौहान, श्री राजेश निषाद श्री मंगरू निषाद एवं मुख्य व्यवस्थापक के रूप में युवा नेता प्रधान पद के प्रत्याशी श्री राजेश निषाद जिनका समय समय पर पार्टी के लिये सहयोग रहा है। चाहे वो शिक्षा को लेकर हो या पार्टी के अन्य कार्य हों । अगली कड़ी में श्री मुकेश निषाद , आशीष जनरल स्टोर, कबूलपुर जिनका निषाद समाज की शिक्षा को लेकर विशेष चिन्तन रहता है। समय समय पर अपने समाज के छात्र छात्राओं के लिये दिशा निर्देश का कार्य इनके द्वारा किया जाता रहा है। सहयोगी के रूप में श्री मंगरू निषाद श्री विनोद निषाद , श्रीमती द्रौपदी देवी एवं श्रीमती ज्ञानती देवी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि के रूप में रा० इं० कालेज , हूंसेपुर के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार श्रीवास्तव जी ने बच्चों को संबोधित करते हुये यह कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखती है । अगर हम शिक्षित और संस्कारवान हैं तो हमारे द्वारा एक सुन्दर समाज का निर्माण होगा और सफलता की ऊँचाइयों को वही लोग छूते हैं जो शिक्षा संस्कार और अनुशासन को अपने जीवन में महत्व देते हैं और ऐसी बहुत सी बातें प्रधानाचार्य जी ने रक्खीं जिसका अनुकरण एक सफल विद्यार्थी को जन्म देता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दिलीप कुमार गुप्ता जी ने बच्चों को समझाते हुये ये कहा कि दुनियाँ में कोई कार्य असंभव नहीं है बस ईमानदारी से आप लोग पढ़ाई कीजिये । आप का ये संघर्ष आपकी ये मेहनत एक दिन रंग लायेगी। वहाँ पर उपस्थित श्री सिधारी मास्टर श्री चंद्रभान जी ने बच्चों को तरह तरह से समझा कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विधान सभा जफराबाद जे० पी० निषाद ने सर्वप्रथम अपने भगवानों के भगवान महाराज गुह्यराज निषाद जी के चरणों में नमन वन्दन करते हुये इस दबे कुचले समाज के मसीहा महामना माननीय डा० संजय निषाद जी के चरणों में प्रणाम करते हुये यह कहा कि बच्चों! आज जो आप सभी बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में सम्मानित किया जा रहा है उसके पीछे माननीय महामना डा० संजय निषाद जी का गहन चिन्तन है कि मैं अपने दबे कुचले समाज को उसका सम्मान पुनः वापस दिला पाऊँ । शिक्षा वो चाबी है जिससे सभी ताले खुलते हैं। अगर हम पढ़ें लिखे रहेंगे तभी हम जान पायेंगे कि हम राजा के वंशज हैं। हमारे संविधान में क्या लिखा है। श्रृंगवेरपुर इलाहाबाद में सबसे बड़ा क़िला हमारा है जहाँ से हम इस देश पर राज किया करते थे। अंग्रेजों के अत्याचारों से त्रस्त समाधान लोचन निषाद ने १४०० अंग्रेजों को डुबो कर मार डाला। किस तरह हमारे समाज पर Criminal Type Act लगा। जल जंगल पहाड़ पर हमारा अधिकार था । जन्मजात अपराधी घोषित करके हमसे सब कुछ छीन लिया गया। यह सारी जानकारी हमारे समाज को डा० साहब के द्वारा मिली। इस समाज के उत्थान के लिये रातदिन संघर्षरत माननीय डा० संजय निषाद जी के चरणों में नमन करता हूँ।ऋणि है ये समाज आपका और रहेगा । यहाँ पर उपस्थित युवा वरिष्ठ बच्चे और मात्रशक्ति सभी से मेरा निवेदन है कि एक बात सदा याद रक्खें जीवन में अवसर सबको मिलता है। लेकिन उस अवसर का फ़ायदा उसीको मिलता है जो उसके लिये पहले से तैयारी रखता है। समय आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रहा हैहे ! निषादों उठो जागो देखो माननीय डा० संजय निषाद जी का कारवां अपने प्रचंड वेग से आगे बढ़ रहा है। जिसमें सम्मिलित साथियों ने ये क़सम खायी है कि जब तक हमारा लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता। हम अनवरत चलते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन जफराबाद विधानसभा के संरक्षक पू० प्रधान अशोक निषाद जी ने किया और शिक्षा के उपर एक सुन्दर गीत गाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
जय निषादराज
निषाद पार्टी ज़िन्दाबाद महामना माननीय डा०संजय निषाद ज़िन्दाबाद सौजन्य से अध्यक्ष विधानसभा जफराबाद *जे० पी० निषाद *
