निषाद पार्टी 2022 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने जा रही है |

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी ने सभी जिलों में जिला आईटी हेड की नियुक्ति और अब मिल रहा है आपको ब्लाक आइटी हेड बनने का अवसर। केवल 822 लोगों को पूरे प्रदेश में दिया जाएगा यह मौक़ा।
यदि आप प्रदेश की पहली राजनैतिक क्रांति, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार,उद्योग, राजनीति में बराबर की हिस्सेदारी दिलाने जा रही टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वह टीम जो 2022 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनाने जा रही है तो यह आपके लिए एक अवसर हो सकता है। निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी प्रदेश के सभी 822 ब्लाक पर अपने ब्लाक आइटी हेड की नियुक्ति कर रही है। ब्लाक आइटी हेड वह व्यक्ति होगा जो 80-100 बूथ अध्यक्षों को नियंत्रित करने, उन्हें ट्रेनिंग देने तथा पार्टी के योद्धा के रूप में कार्य करेगा। लेकिन अभी सभी मछुआ बाहुल्य गांव में जा कर ग्रामसभा आईटी हेड की नियुक्ति करना है। ब्लाक आइटी हेड के रूप में उसे उसकी सबसे पहली उसकी आर्थिक स्थिति ठीक करने की ट्रेनिंग जिसकी fees 5 हज़ार रूपये है वह निःशुल्क दी जाएगी, साथ ही साथ उस व्यक्ति को अपने क्षेत्र में राजनैतिक रूप से स्थापित करने, उसकी टीम बनाने तथा टीम को नियंत्रित करने, टीम को ट्रेनिंग देने के लिए अलग-अलग Activity भी दी जाएगी। ब्लाक आइटी हेड को अपने नीचे ब्लाक की सभी गांवों में आइटी टीम बनाने का अधिकार होगा। ब्लाक आइटी हेड को हर बूथ पर बूथ आइटी तथा बूथ की 10 सदस्य समीति बनाने का भी अधिकार होगा। ब्लाक आइटी हेड अपने ब्लाक के मुखिया के रूप में सभी 80-100 बूथ की Meeting करने, उन्हें प्रशिक्षण देने तथा पार्टी द्वारा दी गई सुविधाएँ, सामान, फण्ड आदी को बूथ तक पहुँचाने का दायित्व भी होगा। ब्लाक आइटी हेड के रूप में आपको पूरे ब्लाक में पार्टी की ओर से होने वाले सभी कार्यक्रमों की संचालन करने तथा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता या मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचने का अधिकार होगा। पार्टी के ब्लाक स्तर के कार्य में सभी निर्णय लेने का अधिकार भी ब्लाक आइटी हेड के पास भी होगा।
ब्लाक आइटी हेड को ज़िला कार्यकारणी में ज़िला अध्यक्ष या बाक़ी पदाधिकारियों को चुनने के लिए वोट का अधिकार भी होगा। ब्लाक आइटी हेड ब्लाक की सभी विंग के अध्यक्षों को नियुक्त करने तथा उनकी मीटिंग की अध्यक्षता करने का भी अधिकार होगा।
ब्लाक आइटी हेड केवल वही व्यक्ति बन सकता है जो निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी का सक्रिय सदस्य हो। सक्रिय सदस्य बनने के लिए पार्टी को 1100 रूपये का योगदान देता 20–20 रूपये वाले 10 साधारण सदस्यों को पार्टी में जोडना होता है।
ब्लाक आइटी हेड बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। व्यक्ति को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी की शपथ लेनी होगी जो कि इस प्रकार है…..
*मैं (अपना नाम) आज ये शपथ लेता/लेती हूँ की मैं किसी भी नागरिक के साथ जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, लिंग या किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करूँगा/करूंगी। मैं निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के सँविधान या बाईलाज का सम्मान करूँगा/करूँगी और उसका पालन करूँगा/करूँगी और मैं अपनी इच्छा से निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी का कार्य करूंगा और जन जन को विचार धारा पहुंचा कर जोड़ने को तैयार हूँ।*
एक ब्लाक पर केवल एक व्यक्ति को ही ब्लाक आइटी हेड बनाया जाएगा तथा उम्मीदवारों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
विस्तृत जानकारी हेतु 9415 261898 पर बात करें
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 मई 2021। आवेदन करने के लिए हमारी website पर जाएँ।
https://play.google.com/store/apps/details…