उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशसंदेशसमाचार
“निषाद समाज जन जागरण अभियान” का आयोजन जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

स्थान: जिला पंचायत सभागार, प्रयागराज
दिनांक: 28 सितम्बर 2025
“समाज संगठित होगा, तभी दुनिया झुकेगी” इस प्रेरक विचार को केंद्र में रखते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉक्टर संजय निषाद जी के नेतृत्व में “निषाद समाज जन जागरण अभियान” का आयोजन जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस जनजागरण अभियान में जनपद प्रयागराज के हजारों समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज कर समाज की एकता, सम्मान एवं अधिकारों के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
यह आयोजन निषाद समाज की चेतना, संगठन और स्वाभिमान को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ।
आभार उन सभी समाजसेवियों, कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस अभियान को सफल बनाया।
#DrSanjayNishad #निषाद_समाज #जन_जागरण_अभियान #NishadParty