निषाद समुदाय अब पॉव में नहीं ,पावर में रहेगा :- डॉ संजय निषाद

कार्यकर्ता सम्मेलन में एक बार फिर गरजे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद । निषाद पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलनों की सफलता कहें या निषाद समुदाय को जगाने का जुनून जोकि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के भाषण अब दिन पर दिन जोशीले और आक्रामक होते जा रहे हैं । बात जनपद सिद्धार्थनगर के सोहरतगढ़ विधानसभा की है ,जहां निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय निषाद थे । डॉक्टर संजय निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि राज करना निषादों के खून में है । निषाद समुदाय अब किसी के पांव की जूती बनकर नहीं रहेगी बल्कि पावर में आकर सर का ताज बनके रहेगी । हम यह मानते हैं कि कुछ कमियों जैसे अशिक्षा की वजह से या विभिन्न पार्टियों में अपने लिए सहारा ढूंढने की वजह से अभी तक निषाद समुदाय विखंडित रहा मगर अब निषाद समुदाय को एक पार्टी और एक नेता मिल चुका है । जल्द ही पूरे भारत के लोग निषाद पार्टी की शक्ति को पहचानेंगे ।
निषाद पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायका कमला सहानी , कन्हैयालाल निषाद, महेंद्र निषाद, रविंद्र साहनी, प्रदीप साहनी, सदानंद निषाद ,राम बहाल निषाद ,मुरलीधर निषाद, रामविलास निषाद, अशोक निषाद, विजय निषाद ,शेष राम निषाद ,प्रभु दयाल निषाद, मधु श्याम निषाद, सुभाष निषाद, दिलीप निषाद, प्रेम निषाद, जगदीश निषाद ,हरी राम निषाद आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
