समाचार
निषाद समुदाय के किसी भी कार्यकर्ता के सुख दुख में साथ खड़ी है निषाद पार्टी :- संजय निषाद

निषाद समुदाय के किसी भी कार्यकर्ता के सुख दुख में साथ खड़ी है निषाद पार्टी :- संजय निषाद
निषाद पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल निषाद की माता जी का देहावसान दिनांक। 07 – 12 – 2019 को हो गया । पूरा परिवार शोकाकुल हो गया । दुख की घड़ी में निषाद पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तत्काल उपस्थित ना रहने के बावजूद उनके निर्देशानुसार निषाद पार्टी के पदाधिकारी गण युवा मोर्चा प्रदेश सचिव गूँजेश्वर निषाद, सोनू निषाद , संतोष निषाद , आदि इस दुख की घड़ी में अनिल निषाद के घर ग्राम नरक तारा , जिला महाराज गंज, उनके साथ उपस्थित रहे और हर तरफ से सहयोग देने का आश्वासन दिया
