नेहा निषाद के घर पहुँचें निषाद पार्टी व संगठन के ज़िला अध्यक्ष

केराकत जौनपुर : 29 मई 2020 ग्रामसभा-मई पसेवा विधानसभा केराकत कि नेहा निषाद पुत्री विकास निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी । जिसमें अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है । पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने के लिए आज 6 जून 2020 कों पुनः पीड़ित परिवार से मिलनें के लिए निषाद पार्टी जौनपुर के जिलाअध्यक्ष अमरनाथ केवट और डा.रामचरित्तर निषाद(जिला अध्यक्ष RNEP), डा.संदीप निषाद(जिलामहासचिव),साहबलाल गौतम(जिला सचिव), जितेन्द्र निषाद(अध्यक्ष वि.स.केराकत), अशोक नगर(संरक्षक जफराबाद वि.स.), राजबहादुर बिन्द, व अन्य पहुंचे । किशोरी के माता-पिता कों निषाद पार्टी की तरफ़ से सहयोग राशि देते हुए जिलाअध्यक्ष नें शोक संवेदना व्यक्त करतें हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया निषाद पार्टी आपके साथ हैं जब तक दोषियों कों सजा नही मिल जाती निषाद पार्टी आपके साथ हैं और तभी नेहा निषाद कों सच्ची श्रद्धांजलि होगी .केराकत विधानसभा अध्यक्ष मा,श्री जितेंद्र निषाद ने भरोसा दिए और उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया से दोषियों को दंड दिलाया जाएगा और माननीय सांसद जी से विधानसभा अध्यक्ष ने आग्रह किया और माननीय सांसद जीने आश्वासन दिया कि हम पीड़ित परिवार से जल्द से जल्द मिलेंगे और माननीय सांसद जी ने मृतक लड़की के पिता को आश्वासन दिया कि आपकी बच्ची को न्याय दिलाया जाएगा और निषाद पार्टी जिला उपाध्यक्ष अध्यापक धर्मेंद्र निषाद ने पीड़ित परिवार को हिम्मत से काम लेने को कहा और साथ में निषाद पार्टी के तमाम पदाधिकारी गण.