पर्यावरण की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है :- सरवन निषाद

पर्यावरण की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है :- सरवन निषाद
भैया दूज के शुभ अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद ने जनपद गोरखपुर के मोहरीपुर क्षेत्र के ग्राम जंगल नंदलाल सिंह हमीरपुर में ” *पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ* ‘ अभियान के तहत निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं संग वृक्षारोपण का कार्य किया । उनके साथ पार्टी के बहादुर निषाद समाज सेवी ,बाबूराम निषाद प्रदेश सचिव, अजय निषाद , रविंद्र निषाद , बब्लू निषाद आदि उपस्थित थे ।उन्होंने अनेक पेड़ लगाए जिसमें बरगद का पेड़ मुख्य था । पेड़ लगाने के साथ ही लोगों में पेड़ लगाने की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए श्रवण निषाद ने गांव में जुलूस निकालकर लोगों को पर्यावरण के विषय में जानकारी देते हुए सैकड़ों पेड़ बांटे । उनके इस कार्य से प्रभावित होकर जननी फॉरेस्ट एंड एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट ने उन्हें सम्मानित भी किया । सरवन निषाद ने कहा कि आधुनिकता की होड़ में हम लोग पर्यावरण की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं ।अन्य चीजों की तरह स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना भी बहुत जरूरी है । पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है । पर्यावरण की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है ।