पाँव में नही पावर मे रहने से समाज का भला होगा – डा संजय निषाद

आज दिनांक 7 मार्च शनिवार कोनिर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के तत्वाधान में क्षेत्र के खजनी हर नई तहसील के सामने कार्यकर्ता सम्मेलन संबोधित करते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि अपने भविष्य को एकता के सूत्र में बांधकर सवार सकते हैं जब तक समाज के लोग पद के पीछे भागेंगे समाज का भला नहीं हो सकता हमें पद नहीं अब पावर चाहिए महिला जो होना चाहिए कहा कि 2022 में झुकना नहीं है यही बताने और संकल्प दिलाने आप सभी के बीच आया हूं अब पावर में आने के लिए मन वतन से जुड़ जाए सपा बसपा की सरकार के कार्यकाल की निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लोगों ने हमारे समाज को वोट के लिए इस्तेमाल किया हम लोग केंद्र व प्रदेश सरकार से बालू खनन में निषादों की आरक्षण रण के आयोग की सिफारिशों को लागू करने मत्स्य विभाग में आरक्षण समेत तमाम मांगों को लेकर संघर्षरत हैं इससे पहले कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर से सीमा में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत किया नौसर चौराहे से लेकर कार्यक्रम स्थल आते आते पैदल ही लोगों का अभिवादन करते हुए उन्होंने तय किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रवीण कुमार निषाद उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि मझवार आरक्षण जल्द ही दिलाने का काम करूंगा आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो समाज से वादा किया था उसे जल्द पूरा करवाऊंगा ।
सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष व्यास मुनि निषाद प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि मिश्रा प्रदेश प्रभारी सरवन निषाद प्रदेश सचिव संतोष निषाद मलखा निषाद रघुराई निषाद आरती निषाद गुंजा निषाद
