पार्टी में काम करने के लिए हमें समन्वय एवं सहयोग का परिणाम

सभी कार्यकर्ताओं को पता है कि जो संगठन का मकसद और सिद्धांत है वह हमारे अकेले से पूरा होने वाला नहीं है यह हमारे लोग भली-भांति जानते हैं फिर भी वह अपने जैसे लोगों को तैयार करने का काम नहीं करते इससे संगठन के काम में रुकावट पैदा होती है संगठन में रुकावट हम क्यों पैदा करते हैं क्योंकि कुछ कर्यकर्ता ऐसा मानते हैं कि अगर हमने किसी को तैयार कर दिया तो वह हमसे आगे निकल जाएगा तब हमें कौन पूछेगा।हमारी पूछ खत्म हो जाएगी।ऐसा लोग सोचने लगते हैं मगर यह बात पूरी तरह से संगठन के उद्देश्य और सिद्धांत की विपरीत है ऐसी बात जो कार्यकर्ता सोचते हैं वह संगठन के विरोध में चलते हैं अगर संगठन आगे नहीं बढ़ेगा तो हमारा उद्देश्य कैसे पूरा होगा इसलिए कार्यकर्ताओं को यह सोचना चाहिए कि जैसे मैं हूं वैसे ही ज्यादा से ज्यादा और लोगों को तैयार करूं।
जय निषाद राज साथियों।।
निषाद पार्टी जिन्दाबाद जिन्दाबाद
महामना-मा-डा०संजय कुमार निषाद जिन्दाबाद जिन्दाबाद।
✍️
प्रांतीय अध्यक्ष ब्यासमुनि निषाद