पुरा भारतवर्ष गंगा नदी को माँ का दर्जा देता है फिर आज उसी को हम नीलामी की जंजीरों में कैसे बधने दे।

चंदौली:- आज दूसरे दिन गंगा नदी पर पट्टा ठेकेदारी/नीलामी व्यवस्था के विरोध में #ग्रामसभाटांडाकलाकैथीबलुआघाट के लोग धरना प्रदर्शन के माध्यम से नीलामी ठेकेदारी व्यवस्था को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं #भारत के #यशस्वीप्रधानमंत्रीश्रीनरेन्द्रमोदी जी ने कहा था कि मुझे गंगा मैया ने बुलाया है जितनी पवित्र गंगा माँ है उतने ही पवित्र यहाँ के गंगापुत्र है जब भारत के प्रधानमंत्री जी ने निषादों को गंगा माँ के पुत्र की उपाधि प्रदान कर दिए तो आज उसी माँ को पट्टा ठेकेदारी/नीलामी की जंजीरों में क्यों बाँधा जा रहा है। ऐसे में हजारों परिवार जिनका जीविका इन्ही नदियों के सहारे चलता रहा है पट्टा व ठेकेदारी व्यवस्था हो जाने पर कई हजार परिवार बेरोजगार व भुखमरी जैसे हालातों से जूझने लगेगा ऐसी स्थिति में इस व्यवस्था को निरस्त करें।
धरना प्रदर्शन में अनिल निषाद बिजयी निषाद शंकर निषाद तारा देवी गंगा देवी सियाराम तेजबहादुर निषाद जितेंद्र निषाद डॉ अनिल निषाद सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
गंगा माँ को स्वतंत्र स्वच्छ निर्मल रूप से बहनें दिया जाये नीलामी ठेकेदारी की जंजीर से मुक्त रखा जाए।
जय निषाद राज