प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मेरी मांग का संज्ञान लिए जाने पर सरकार का आभार

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी ने 15 अप्रैल 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मजदूरों वह कामगारों को जो अन्य दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं उनको घर वापस लाने की मांग की थी जिसका संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने यूपी के सभी मजदूरों को वापस उनके घर लाने की तैयारी कर रही है जिसके लिए हम सरकार का आभार प्रकट करते हैं एवं सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि जिनके रिश्तेदार वह परिचित के लोग बाहर फंसे हुए हैं वे लोग निषाद पार्टी के फेसबुक व्हाट्सएप पर फार्म अपलोड कर उनको भर कर अपने स्थानीय डीएम व अपने निवास स्थान के डीएम को उनको व्हाट्सएप पर सेंड कर दें और उसकी एक प्रति निषाद पार्टी कार्यालय पर सेंड कर दें जिससे सरकार को उन को घर वापस लाने में आसानी हो सके वह उनको कुछ मदद मिल सके