फंदे से लटकती मिली लाश, हत्या की आशंका ।
फंदे से लटकती मिली लाश, हत्या की आशंका ।
मुख्यमंत्री माननीय योगी जी के गृह जनपद गोरखपुर में गीडा क्षेत्र के ग्राम गुरौली बुजुर्ग में एक युवक अवनीश निषाद की फंदे से लटकती लाश मिली । वैसे तो यह दिखाने की कोशिश की गई है कि युवक ने आत्महत्या की है मगर पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया है । पूछताछ करने पर गांव वालों ने बताया कि अवनीश अपने घर का अकेला कमाने वाला युवक था जिसके पिता अचलस्त हो चुके हैं और दवाई के सहारे जिंदा हैं ,मां बूढ़ी है ,दो बहनें हैं जो शादी योग्य हैं और एक छोटा भाई है । मृतक के घर वालों ने गांव के ही जयराम, राजकुमार उर्फ विजय ,बब्बी आदि पर हत्या का आरोप लगाया ।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह ,थाना अध्यक्ष गीडा दिलीप सिंह, चौकी इंचार्ज चंदन कुमार सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गए और हालात पर काबू रखें । मृतक आश्रितों के आरोप पर आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । मृतक आश्रितों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है और वह पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही हैं । हत्या किस कारण हुई यह बताना अभी मुश्किल है मगर पुलिस ने जांच के बाद सच्चाई सामने लाने की बात कही है ।जबकि कहीं न कहीं मामला आशिकी का नजर आ रहा है ।
पीड़ितों को न्याय दिला कर रहूंगा :- श्रवन निषाद
घटना की खबर होते ही निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्रवण निषाद ने गोरखपुर जिले के पदाधिकारियों को घटनास्थल पर पीड़ित परिवार को सांत्वना देने भेजा, जिसमें जिला अध्यक्ष कन्हैया निषाद और जिला प्रभारी महेंद्र निषाद अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिले और न्याय दिलाने की बात कही । उन्होंने मृतक आश्रितों को भरोसा दिलाया कि हम उनके साथ हैं । श्रवण निषाद ने सीओ से फोन पर स्वयं बात की और उचित तथा त्वरित कार्रवाई करने की मांग की । श्रवण निषाद ने कहा कि यदि पीड़ित के साथ अन्याय हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे और आंदोलन करेंगे ,अब निषादों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं होगा ।
