बहुत किए गुलामी ,अब होगा निषादराज :-डॉक्टर संजय निषाद

बहुत किए गुलामी ,अब होगा निषादराज :-डॉक्टर संजय निषाद*
सन 2020 साल के शुरुआत की 1 तारीख को जबकि लोग अधिकांशत अपना समय अपने दोस्तों, परिवार आदि के साथ बिताते हैं, ऐसी महत्वपूर्ण तारीख को जिला इलाहाबाद की निषाद पार्टी के लोगो ने युवा सम्मेलन का आयोजन जिला प्रयागराज के नोनी क्षेत्र के ग्राम मवैया में कराया, जिसमें मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद थे।
सोचने पर मजबूर करने वाली बात यह है कि आज के दिन जब अधिकांश लोग अपनी मौज मस्ती में डूबे रहते हैं, उस समय इस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया और एक बहुत बड़ी तादाद में निषाद समुदाय के लोगों ने वहां पहुंच कर यह साबित किया कि उन्हें अब निषाद पार्टी को अपनी बुलंदियों तक पहुंचा कर ही दम लेना है और शायद वह जब तक ऐसा ना करें उनके लिए कोई तीज त्यौहार महत्वपूर्ण नहीं है ।
अपने मौज मस्ती और उल्लास के समय को पार्टी के लिए देने की भावना से भावविभोर होकर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि आपका यह समर्पण निश्चित रूप से निषाद पार्टी को उसके चरम की तरफ ले जा रहा है । निषाद समुदाय ने दूसरी पार्टियों और उनके नेताओं की बहुत गुलामी की मगर अब आप लोगों के सहयोग से, आप लोगों की ताकत से, आप लोगों की एकता से निषाद राज कायम होकर रहेगा ।

