उत्तर प्रदेश

हमारी लड़ाई जारी है पहले सड़क पर थी अब विधानसभा और सदन में हैं

हमारी लड़ाई जारी है पहले सड़क पर थी अब विधानसभा और सदन में हैं हम सब ने एक वकील भारत की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में भेजा जहां पर हमारे वकील बड़े भाई लोकप्रिय सांसद आदरणीय प्रवीण कुमार निषाद जी ने हमारे समाज की आवाज को मजबूती से रखने में कोई कसर नहीं छोड़ा जिसका परिणाम आपको दिख रहा है तमाम विसंगतियों को दूर कर अधिकारियों व शासन को समझाने में सफल रहे दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत विधान परिषद में अपने समाज की समस्याओं के हर एक बिंदुओं को बारीकी से समझते हुए उनके समाधान हेतु सरकार ने वकीलों की फौज तैयार करने वाले निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पॉलिटिकल गॉडफादर ऑफ फिशरमैन महामना माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी को उत्कृष्ट सामाजिक नेता मानकर विधान परिषद में सदस्य के रूप में मनोनीत किया।
पूर्ण रूप से परिवर्तन व समस्याओं के समाधान के लिए जो कानून बनाए जाते हैं वह है लोकसभा और विधानसभा । जहां पर मछुआ समुदाय के दो बड़े वकील पहुंच चुके हैं बाकी 2022 में अधिक से अधिक वकीलों को भेजने की तैयारी हो रही है । आरक्षण, फर्जी मुकदमे , बालू , ताल – घाट जैसे तमाम समस्याओं की वकालत बड़ी ही दमदारी व प्रभाव के साथ दो महान नेता कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश व देश को बताने की जरूरत नहीं है कि आज पूरे देश में निषादों की जो आवाज आजादी के बाद बुलंद हुई है वह किसकी देन है आज बच्चा बच्चा जान चुका है । मैं धन्यवाद देना चाहता हूं इन तीन महान चेहरों को जिन्होंने कानून व राजनीति के हर एक टेबल पर मछुआ समुदाय के आरक्षण की बात रखी । जिसका परिणाम सार्थक रूप से बहुत जल्द मझवार का प्रमाण पत्र लोगों तक पहुंचाने का ऐतिहासिक काम निषाद पार्टी करने जा रही है ।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close