बाढ़ पीड़ितों को सुविधाएं न मिलने पर निषाद पार्टी ने किया डीएम का घेराव
दिनांक 22/10/2019 दिन मंगलवार को जनपद बलिया के बासडीह तहसील पर बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा और सुविधा ना मिलने पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी का घेराव किया । निषाद पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष देवेंद्र निषाद ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो निषाद पार्टी भविष्य में आंदोलन करेगी । न जाने किन कारणों से सरकार बाढ़ से घिरे हुए और प्रभावित कुछ गांवों पर अभी भी ध्यान नहीं दे रही है , जबकि वहां के लोगों का जनजीवन काफी व्यस्त व्यस्त है और अव्यवस्थित हो चुका है । तमाम बीमारियों के फैलने की आशंका है मगर शासन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है ।
देवेंद्र निषाद ने बताया कि शिवपुर, सुरपुरा, कथैली, मैरीटार, राजपुर, बघौता, साहोडिह और दहताल मुडीयारी के 8गाव मुख्य रूप से बाढं से प्रभावित हैं, जहां सरकार का रवैया काफी निराशाजनक है ।अपनी मांगों को लेकर निषाद पार्टी के देवेंद्र निषाद ,शिव नारायण निषाद, उमेश निषाद, राधेश्याम बिंद, चंद्रमा कश्यप आदि ने बलिया जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया
