समाचार
बीहड़ से संसद तक का सफ़र तय करने वाली-वीरांगना_बहन #फूलन_देवी

#आज_विशेषनारी अस्मिता की प्रतीक, संघर्षपूर्ण जीवट की धनी, बीहड़ से संसद तक का सफ़र तय करने वाली वंचित मछुआ समुदाय महाराज गुह्य राज के वंश की स्वभिमानिक पहचान दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर महिलाओं में विश्व विख्यात जुल्म के खिलाफ जंग छेड़ने वाली गरीबी से उठकर व्यभिचारी शक्तियों से लड़कर देश की सबसे बड़ी अदालत संसद भवन तक का सफर तय करने वाली निर्भीक निडर #पूर्व_सांसद#वीरांगना_बहन#फूलन_देवी जी के 57 वें #जन्मदिवस पर #निषाद_पार्टी उनको कोटि कोटि नमन।आपकी जय जयकार हो!जय निषाद राज…निषाद पार्टी – जिन्दाबाद!! निषाद समाज – जिन्दाबाद!!