कुशीनगर में हुआ डॉ संजय निषाद का भब्य स्वागत,सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन ।

जनपद_कुशीनगर की पावन धरती बौद्ध स्थली पर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी ) राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० डॉ संजय कुमार निषाद जी आज ग़रीब शोषित पीड़ितों पिछड़ो – अति पिछड़ो के सम्मान स्वाभिमान व अधिकार की लडाई लड़ने वाले इकलौते नेता जी विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा अब न थकना है। ना रुकना है।ना निराश होक बैठना है।
अब लड़ाई आर पार की सरकार की है। सरकार बनाना है।
आदेश देने वाला बनाना है। आदेश मानने वाला नहीं आज आपके द्वारा पार्टी के द्वारा हमने एक सांसद बनाया पर एक से क्या होगा अकेला चना भांड नही फोड़ सकता इसलिए सरकार बनाओ अधिकार पाओ 2022 में उत्तर प्रदेश में निषाद झंडा फहरा कर अपना हक हिस्सा लेलो अब तक मांगते थे मिला नही मिला अब खुद लेना पड़ेगा निषाद पार्टी को आगे बढ़ाओ समाज के नेट समाज के लोगो को जागरूक करो गांव जाओ भगवान गृहम राज निषाद जी आरती करें पूजा अर्चना कर अपने समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताओ कि हम राजा महाराजा की संतानें है। पार्टी का झंडा घर घर लगाओ दीवाल पर जय निषाद राज लिखो पार्टी के सन्देश को समाज को कोने कोने तक पहुचाने की सफल प्रयास करो।


