बेंगलुरु में निषाद पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

बेंगलुरु में निषाद पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
निषाद पार्टी को उसकी बुलंदियों तक ले जाने में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं और उनकी यह मेहनत रंग भी ला रही है, जिसका ताजा प्रमाण बेंगलुरु में नेशनल कॉलेज ऑफ स्टेडियम में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन है, इसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और निषाद पार्टी को भरपूर सहयोग कर सत्ता में लाने का वचन दिया ।
विभिन्न प्रदेशों में निषाद पार्टी के बढ़ते हुए बर्चस्व से उत्साहित होकर बेंगलुरु के निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद रहे ।
अपने संबोधन में डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद समुदाय की विभिन्न समस्याओं और उसके उपायों पर चर्चा की और विश्वास दिलाया कि जिस तरह से विभिन्न जगहों पर निषाद समुदाय के लोग संगठित होकर सम्मेलनों का आयोजन कर रहे हैं , वह दिन दूर नहीं जब भारत की एक बड़ी पार्टी के रूप में निषाद पार्टी उभर कर सामने आएगी ।
