समाचार

एक पार्टी,एक झंडा,एक नारा,एक नेता पर विश्वास करने वाले ही सफल होंगे:- डॉ संजय कुमार निषाद

मै आपको यकीन दिलाता हूँ जिस दिन आप कैडर प्रशिक्षण के हिसाब से काम करने लगेंगे, आपको अपने जैसे २० (बीस) लोग तैयार करने में कोई मुश्किल नहीं होगी, और जिस दिन आप आपने जैसे २० (बीस) लोग तैयार कर लेंगे फिर आपको सत्ता तक पहुंचने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकेगी.
जितनी जल्दी संभव हो सके अपने विधानसभा पर कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए अपनी टीम के सारथी बनकर तिथि निर्धारित कर लीजिये। जिसमे हम सब आगे की रणनीति सुनिश्चित कर सकें. अब कोई भी लक्ष्य इतना कठिन नहीं कि निषाद वंश के योद्धा उसको भेद न पाएं. हमारे निषाद वंश की गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, मान सम्मान ,स्वाभिमान से वंचित रखने के समय की सीमाएं अपनी पराकाष्ठा भी पार कर चुकीं हैं, मगर अब और नहीं । अभी नहीं होगा तो फिर कभी नहीं हो सकेगा ।
यकीन कीजिये हम आपके दुश्मन नहीं हैं, हम तो आपके सारथी हैं, आपके निषाद वंश का रथ हाँक रहे हैं, आपके असली दुश्मन तो वह ताकतें हैं जो ये जानती हैं कि निषाद के इस विजय रथ को न रोका गया तो सत्ता उनके हाथ में कभी नहीं आएगी, इस लिए आपके इस सारथी को आपका दुश्मन दिखाने की कोशिस में लगीं हैं, वो भली भांति जानते हैं कि वह निषाद वंश के इस विजय रथ को नहीं रोक सकते ,तो आपके ही कुछ लोगो को लालच देकर आपके बनाये इस निषाद पार्टी को ख़त्म करने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन आप लोगो की समझ, दूरदर्शिता और मुझ पर किये विश्वास से उनको परास्त कर दिया गया हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद जी ने बड़े ही आत्म विश्वास और गर्व के साथ कहा कि पार्टी पर आये संकट के समय में भी पार्टी के सच्चे सिपाही पार्टी के साथ खड़े रहे ,इस बात से सुनिश्चित हो गया है कि अब निषाद वंश के लोग सत्ता पर काबिज होकर रहेंगे. । आप सभी युवा मोर्चा/महिला मोर्चा/अध्यक्ष सभी पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों को निर्देशित एवं सूचित किया जाता है कि अपने अपने गिले-शिकवे भुलाकर, बात चीत कर समस्यायों का समाधान कर पार्टी संगठन निर्माण पखवाड़ा कार्यकम को ग्राम/नगर पंचायत एवं बूथ स्तर पर संचालित करें। आपने विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए केंद्रीय कार्यालय से तिथि निर्धारित करा ले।
डा संजय निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रांतीय चुनाव संचालन समिति ने पार्टी में आस्था रखने वाले उन सभी लोगो के लिए सूचना जारी की है कि जो निषाद पार्टी से पंचायत का चुनाव लड़ना चाहते है वह सभी उम्मीदवार अपना आवेदन पार्टी पोर्टल पर ऑनलाइन प्रेषित करे, जिससे उनके आवेदन पर समिति विचार कर सके. इन पंचायत चुनावो में पार्टी जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेगी.
डॉ संजय कुमार निषाद जी ने बताया कि ये 2020 के पंचायत चुनाव पार्टी के लिए बहुत कुछ निर्धारित करेंगे. पंचायत चुनाव में निषाद वंश की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता कमर कस ले. प्रत्याशी कोई भी हो जीत तो पार्टी की ही होगी. पार्टी में चुनाव लड़ने वाले बदलते रहते है लेकिन पार्टी में आस्था रखने वालो का स्थान सबसे ऊपर होता है. जो कार्यकर्ता संगठन के लिए काम करता है वह सदैव ही जनप्रतिनिधियों से श्रेष्ठ और ऊपर होता है, वह जनक है उस प्रतिनिधि का निर्माता है और ये सर्व विदित है कि जनक निर्माता सदैव ही ऊपर होता है.
इन पंचायत चुनावो के बाद निषाद पार्टी बहुत बड़ी ताकत का संग्रह करेगी, पुरे प्रदेश से पंचायत चुनाव में चुन कर आने वाले हमारे कार्यकर्ता उन बूंदो की तरह होंगे जो दिखने में तो छोटी जरूर होती है लेकिन ये बुँदे ही विशाल समंदर की निर्माता भी है. इस भरोसे और विस्वास के साथ हम सभी ने पार्टी की नीव रखी है ।उसी विश्वास और भरोसे के साथ पार्टी को आगे भी ले जाना है और दुनिया की ताकत इस करवा को रोकने की हिम्मत भी नहीं कर सकती।
आस्तीन के सापो द्वारा पार्टी को तोड़ने का सपना कभी साकार न हो सकेगा। दुश्मन चालाक है जानता है कि लोहा ही लोहे को काट सकता है तो विरोधी पार्टियों ने अपना अच्छा दांव खेला और निषाद पार्टी के कुछ लोगो के जमीर को खरीद लिया, वो लोग समझ ले सब निषादो के जमीर बिकाऊ नहीं है, कायरों की तरह पीठ पर वार करने से कोई योद्धा नहीं होता, निषाद पार्टी अपनी ताकत डंके चोट पर आगे ले जा रही है, और ये तब जारी रहेगा जब तक निषाद पार्टी सत्ता पर काबिज नहीं हो जाती .
निषाद वंश के लोगों हमारे निरंतर अथक प्रयाशों के उपरांत भी खुद के गुनाह स्वीकार नहीं कर रहे है और तो और हमारे वफादार साथियों पर खुद के किये कुकर्मो का कीचड उछाल रहे है. दूसरे दलों के नेताओ के इशारे पर उनके हाथो की कठपुतली बने वे लोग जो पार्टी को तोड़ने का सपना देख रहे है वे आज अंतिम बार अपने जहाँ में एक बात ठीक तरीके से बिठा ले कि मेरे जीते जी उनका ये सपना कभी साकार नहीं हो सकेगा. निषाद पार्टी में लोगो के खून पसीने की कमाई की एक एक पाई का हिसाब रखना जिन लोगों का काम था उन्होंने ही पार्टी और अपनों के साथ विश्वासघात करके धन गवन कर लिया, उनके इस घ्रणित कार्य और धोखे के लिए निषाद वंश की आने वाली पढिया कभी माफ़ नहीं करेगी.
आज मीरज़ाफर की कहानी को दोहराने वाले लोग भूल गए है कि वो अपने सत्ता राजपाट वापस हासिल करने की बात भूल कर उन भूल भूलियो में खो गए है जहाँ से अब उनका निकलना नामुमकिन है, मेरे समझाने के सभी अथक प्रयास उनको इसलिए समझ नहीं आये क्योकि पार्टी तोड़ने के षडयंत्रकारियो ,साजिश रचने वालो के चुंगल में फ़सकर उनके इशारे पर काम कर रहे है.। इतिहास गवाह है ऐसे लोगों का नाम तो लिया जाता है लेकिन उनके नाम के साथ गद्दार का तमगा लगा ही रहता है. आज वो लोग अपना घर परिवार छोड़कर दिन रात पार्टी और संगठन को खड़ा करने के लिए काम कर रहे है आने वाला समय बहुत ही स्वर्णिम है, वे सभी जो पार्टी के साथ ईमानदारी और वफादारी के साथ काम कर रहे है निश्चिंत तौर पर मेरे ऊपर यकीन करके लगे रहे न केवल वो बल्कि उनके आने वाली पीढ़िया और निषाद वंश के सुनहरे भविष्य के निर्माता के रूप में जाने जायेगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close