उत्तर प्रदेश
भविष्य में निषाद पार्टी का कैडराइजड वयक्ति ही समाज का नेतृत्व करेगा।

लक्ष्यपरक एवं अनुशासित कार्यकर्ता ही कैडर होता है तथा भविष्य में निषाद पार्टी का कैडराइजड वयक्ति ही समाज का नेतृत्व करेगा। डा. संजय कुमार निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी जी का कहना है कि ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक विषयों पर जानकार, समझदार, होशियार, ज्ञानवान, शिक्षित, प्रशिक्षित, दक्ष कार्यकर्ता ही समाज का रीढ़ या आधार होता है। शिक्षित, प्रशिक्षित, दक्ष कार्यकर्ता ही समाज की समस्याओं को जानकर, समझकर सरल तरीके से अपने समाज में जाकर बता सकता है कि लोकतंत्र में सभी प्रकार के समस्यायों का समाधान केवल राजनैतिक दल से ही संभव है। (Political Power is the Master kye) जब हम अपने इतिहास की गहराई से अध्ययन करते हैं तो पता चलता है कि
कुछ राजनीतिक बुद्धिमान लोग भारतीय लोकतंत्र के पॉलीटिकल पावर प्रोजेक्ट प्रोग्राम के पार्टनर बन कर गाँव शहर के गरीब अमीर कमजोर शोषित वंचित सभी लोग जो जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप होते है लोकतंत्र में ईश्वर की तरह ही इनका वोट शक्तिमान होता है इनका वोट लेकर विधानसभा लोकसभा में पावर में आकर प्रशासनिक और पैसा पर कब्जा है सभी लोग पावर में हैं बाकी सभी लोग इनके पांव में हैं अगर आप सभी लोगों को पावर में आना है तो निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के पॉलीटिकल पावर प्रोग्राम का पार्टनर बनना होगा पावर में आना होगा प्रशासनिक व्यवस्था और देश के पैसे कर जनता को हिस्सेदार बनाना होगा राजनीति के शिकार लोगों को निषाद पार्टी में जोड़कर हिस्सेदार बनाना होगा। पव्वा वोट पर पार्टी का लेविल लगाकर पावर में है झाबुआ वोट पर पव्वा का लेविल लगाकर उन्हें पांव में रखा गया है निषाद पार्टी झाबुआ वोट पर निषाद पार्टी का लेबल लगाकर 2022 में इन्हें पावर में लाना चाहते हैं राजनीति का शिकार बने बने राजनीति का हिस्सेदार बने पार्टी कर अपने नेता का भरोसा रखें इस विचारधारा और नींद को जन-जन तक पहुंचाएं
गुमराह करके हमारे पुरखों को सामंतवादी ताकतों ने शिक्षा से वंचित रखा, जिसकी वजह से हमारे पुरखे अनपढ़ और अज्ञानी बने रहे। सामंतवादी ताकतो ने हमारे पुरखों के अज्ञानता का फायदा उठाया। जिसका परिणाम हुआ कि गुलामी की दीवार मजबूत होती चली गई और वह दीवार आज जस की तस खड़ी है उसमें जरा भी परिवर्तन नहीं हुआ है बल्कि थोड़ा बहुत सुधार हुआ है सुधार और परिवर्तन को अलग अलग बात है को हमें गहराई से समझने की जरूरत है।
हमारे पिछली पीढ़ी के संघर्षों का परिणाम है कि आज हम थोड़ा बहुत पढ़-लिख लिए है। पढ़े-लिखे होने के बावजूद भी हम धर्मान्ध अंधविश्वासी व्यवस्था की गुलामी को नहीं समझ पा रहे हैं आज की जो सामाजिक समस्या है उसमें शिक्षा योग नेतृत्व का अभाव होने की वजह से हम लोगों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
निषाद पार्टी के सभी सब शिक्षित-प्रशिक्षित, दक्ष, अनुशासित कार्यकर्ताओं को अपने समाज का नेतृत्व करना होगा। नहीं तो हमारे समाज की हालत बदतर से बदतर हो रही है व रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसे रोकने के लिए हमें अपने समाज को प्रयागराज की पवन धरती पर स्थित श्रृंगवेरपुर धाम के महाराजा गुह्यराज निषाद जी के ऐतिहासिक, सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक विषयों पर जानकार, समझदार, होशियार, ज्ञानवान, शिक्षित, प्रशिक्षित, दक्ष अनुशासित कार्यकर्ताओं की फौज तैयार एवं जागृत कर उन्हें संगठित करना होगा। उन्हें उनकी राजनैतिक गुलामी का एहसास कराना होगा। तब जाकर हम उन्हें जागृत कर सकते हैं और जागृत करके व्यवस्था व सत्ता में परिवर्तन के लिए उन्हें तैयार कर सकते हैं। तभी हम व्यवस्था और सत्ता में परिवर्तन करके अपने महाराजा गुह्य राज निषाद जी की खोई हुई निषाद संस्कृत एवं सभ्यता को पुनः कायम कर सकते हैं और देश को फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं अगर हम देश में क्रांति की आग पैदा कर देते हैं तो दुश्मन सत्ता छोड़ कर हट जाएगा और हमारे जूते के फीते खोलने को मजबूर हो जाएगा। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद इसी तरीके से भरोसा विश्वास करते रहेंगे तो भविष्य में सत्ता के हाथ में होगी
लक्ष्य परक एवं अनुशासित कार्यकर्ता ही कैडर होता है। भविष्य में निषाद पार्टी का कैडराईजड कार्यकर्ता ही पार्टी और समाज का नेतृत्व करेगा।
निषाद भाइयों जरा सोचिए
पहले हमारे पास कुछ नहीं था
1. पार्टी- निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी)
2. नेता- डॉ संजय कुमार निषाद
3. नारा- जय निषाद राज
4. झंडा- मेहरून कलर
5. चिन्ह- भोजन भरी थाली
अगर आपको डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी दुश्मनों के हथियार से कई गुना ताकतवर हथियार दिए हैं तो इसको चलाने के लिए राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद नामक स्कूल में हथियार चलाने के लिए सीखना होगा कि नहीं सीखना होगा तो आप लोग राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के सदस्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी बन कर अपना हक अधिकार मान सम्मान स्वाभिमान खोया हुआ राजपाट वापस ले लीजिए
पार्टी के आठ अंग
1. उद्देश्य-. . इस पार्टी का उद्देश्य है सत्ता परिवर्तन और सत्ता की चाबी इस देश के असली मालिकों के हाथ में देना
2. विचारधारा- राजवंश विचारधारा को फैलाना इस देश के असली मालिकों को अपने इतिहास की जानकारी देना और पुनः इनको राजा बनाना
3.-कार्यक्रम- उद्देश्य और विचारधारा को जीवित रखने के लिए लगातार कार्यक्रम करते रहना जरूरी है
4. कार्यकर्ता- उद्देश्य और विचारधारा को फैलाने के लिए जिस तरह कार्यक्रम जरूरी होता है उसी तरह कार्यक्रम को जारी रखने के लिए हमेशा नए-नए कार्यकर्ता बनाना जरूरी होता है कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं
5.-अनुशासन- सबसे महत्वपूर्ण विषय है अनुशासन अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है अनुशासन के बिना प्रगति संभव नहीं है
6. नेतृत्व- नेतृत्वकर्ता का मतलब अगुआ सही व सफल नेतृत्व करता ही उद्देश्य लक्ष्य को प्राप्त कर आ सकता है कहा जाता है कि 100 शेरों का अगला कुत्ता हो जाए तो सारे शेर कुत्ते की मौत मारे जाएंगे और यदि शव कुत्तों का अगुआ शेर हो जाए तो सारे कुत्ते शेर की तरह लड़कर युद्ध जीत लेंगे डॉक्टर संजय कुमार निषाद जी की अगुवाई में आज गांव गरीब गवार और शोषित वर्ग अपने हक अधिकार मान सम्मान स्वाभिमान खोया हुआ राजपाट को वापस लेने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है और अपने लक्ष्य की और बड़ी तेजी से बढ़ रहा है वर्तमान सरकार की नाक में दम कर रखा है तो हम लोग इन को सफल नेतृत्व करता मानेंगे
7. नीति- नीति का मतलब होता है छुपी हुई नीति जिसने अपनी नीति को गोपनीय रखा और सही समय पर उजागर किया वही सफल रहा जिसे अपनी नीति बनाते समय ही सबको बता दिया वह कभी भी सफल नहीं हुआ नीति ऐसी होनी चाहिए जो अधिक से अधिक लोगों को फायदा पहुंचाया
8. सदस्यता- सदस्यता ही पार्टी की रीढ़ होती है सबसे पहले सदस्य बनाकर ही किसी को कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बनाया जाता है सदस्यता से ही कुछ आता है कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं कोर्स से ही पार्टी के सारे अंग विकसित होते हैं और जब पार्टी के सारे अंग सही रूप से कार्य करते हैं तब पार्टी अपने लक्ष्य एवं उद्देश्य को आसानी से प्राप्त कर लेती है इसीलिए गांव-गांव कैंप लगाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाना होगा
निषाद समाज को पांच कार्य करना चाहिए
1. प्रचार- एक ही बात को बार-बार कहने को ही प्रचार करते हैं इसलिए अपनी पार्टी के उद्देश्य एवं विचारधारा को बार-बार कहा जाता है
2. प्रसार- एक ही बात को एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंचाने को भी प्रसार करते हैं
3. कार्यक्रम- प्रचार और प्रसार के लिए अनिवार्य है लगातार कार्यक्रम होते रहना चाहिए बिना कार्यक्रम के कोई भी प्रचार-प्रसार संभव नहीं है
4. कोश- धन के कोई काम सफल नहीं होता है बिना धन का कोई काम सफल नहीं होता है सदस्यता से पार्टी तो चल सकती है लेकिन चुनाव नहीं जीता जा सकता है इसके लिए धन की व्यवस्था करनी पड़ेगी
5. कार्यकर्ता- बिना कार्यकर्ता के यह चारों चीजें प्रचार प्रसार कार्यक्रम और को संभव नहीं है इसलिए हमेशा पुनः नए कार्यकर्ता का सम्मान होने कार्यकर्ता की तलाश करते रहना चाहिए कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते हैं पुराने कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान करना चाहिए
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद
निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल जिंदाबाद
निषाद पार्टी जिंदाबाद
जय निषाद राज
मोबाइल नंबर 94 15 261898
DrSanjay Kumar Nishad and 3 others
1 comment
Like
Comment
Share
Am nevoie urgent de5000 euro pe o perioada de12luni. Bridgette Deane Moonier
I pay a visit daily a few sites and websites to read posts, but this web site gives quality based content. Carleen King Cleary