भाजपा अपना वादा निभाओ – डॉ 0 संजय निषाद

कल जनपद गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा नौसड की एतिहासिक सरजमी पर गरीबो वंचितों के मसीहा निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पालिटिकल गादफ़ादार आफ फिसर मैंन डॉ0 संजय निषाद जी विशाल जन सभा को संबोधित कराते हुये कहा की 74 साल से हमारा समाज बारी बारी सभी पार्टियो को अपना वोट देकर लखनऊ की गद्दी पर बैठाया पर सभी पार्टियो ने केवल हमारे समाज का इस्तेमाल किया और जब हक अधिकार की बात आई तो हमे धोखा मिला | यदि बीजेपी भी हमे धोखा देगी तो हमारा समाज इसको भी नहीं बकषेगा | भाजपा ने हमे वादा किया था की हमारा आरक्षण लागू करेगी पर अभी तक कुछ नहीं हुआ | इसलिए आप भी अपना झंडा बुलंद करो अपना नारा बुलंद करो अपने सर पर अपना टोपी पहनो अपनी पार्टी को सत्ता की गद्दी पर पहुंचाओ और अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाओ .! आपका भी मान सम्मान स्वाभिमान हक अधिकार और आरक्षण पार्टी आपके दरवाजे पर पहुंचाएगी .!