उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशचुनावबिहारमध्य प्रदेशलेखशहर और राज्य

भाजपा को अल्टीमेटम बगावत पर लाल टोपी

पादरी बाजाट स्थित निषाद पार्टी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में डॉ संजय
निषाद ने 10 सितंबर को कहा था कि निषाद आरक्षण की आग फिर
चमकेगी। उनका कहना था कि जब योगी आदित्यनाथ 2015 में
गोरखपुर से सांसद थे तब उन्होंने निषाद आरक्षण की मांग को लेकर
मंडलायुक्त कार्यालय पट स्टेटमेंट दिया था कीे भाजपा सता में आएगी तो
निषादों को आरक्षण जरूर मिलेगा लेकिन निषादों के वोट से बीजेपी सत्ता
में आई, अब आरक्षण के वादे पर छलावा हो रहा है। सांसद रहते हुए योगी ने
सदन में निषाद आरक्षण की मांग उठाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल
मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा कि वह मेरे मित्र हैं। इसलिए वादा याद
दिलाना जरूरी है। कुछ लोग सिर्फ गुमराह करने पर लगे हैं। इससे
सरकार को नुकसान हो सकता है। डॉ. संजय ने पत्रकारों से बातचीत में
कहा था कि निषादों के साथ किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए निषाद
समाज के लोग 11 सितंबट को प्रदेश भर के सभी सांसद आवास का घेराव व
धरना प्रदर्शन किया । 15 सितंबट को सभी जिला अधिकारियों को ज्ञापन
दिया औट 25 सितंबर को जंतर-मंतर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

Show More

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close