निषाद समाज रूपी कमल को अज्ञान के कीचड़ से निकालने वाले एकमात्र नेता डॉ संजय कुमार निषाद:- ई सरवन निषाद

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद द्वारा निर्देशित निषाद पार्टी के ब्लाक कमेटियों को मजबूत करने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी ई सरवन निषाद ने ब्लाक कमेटियों में घूम घूम कर बैठक करने का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिसके तहत वह आज पिपराईच क्षेत्र के खपढवा चौराहा डोमरी नंबर 1गांव में निषाद पार्टी की ब्लॉक कमेटी को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि निषाद समाज रूपी कमल को अज्ञानता के कीचड़ से निकालने वाले इक मात्र नेता मा0 डॉ संजय कुमार निषाद जी हैं। आज समाज आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा किये वादे पर इंतेजार कर रहा है।
पर हम भाजपा को बताना चाहते हैं। कि आरक्षण नही तो वोट नहीं
समुदाय अशिक्षा के कारण इतना पिछड़ चुका है कि उसे अपने गौरवशाली इतिहास की भी जानकारी नहीं है। अगर निषाद समुदाय अपना इतिहास उठाकर देखें तो पाएगा कि पहले निषाद समुदाय के लोग जल, जंगल और जमीन के मालिक हुआ करते थे मगर अशिक्षा के बढ़ते हुए रोग ने निषाद समुदाय को खोखला कर दिया और वह आज जिल्लत की जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
निषाद समुदाय को सम्मान की जिंदगी दिलाने के लिए कटिबद्ध डॉक्टर संजय निषाद ने निषाद पार्टी का गठन किया है जिसका एकमात्र लक्ष्य निषाद समुदाय का विकास करना है, जिसके लिए शिक्षा का विकास करना बहुत जरूरी है। हमारे आगामी चुनाव के एजेंडे में शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी। निषाद पार्टी की ब्लाक कमेटी की बैठक में ज़िलाध्यक्ष जगदीश निषाद ,राष्ट्रीय महासचिव रघुराई निषाद,जी.आ.यू.मो. सूरज निषाद,यू.मो.जी.महा.स.रियाज अहमद, अजय निषाद,गुंजेश्वर निषाद,वी.अध्यक्ष नारद निषाद,रामाकांत निषाद,रामानंद निषाद,नारायण निषाद इत्यादि मौजूद थे ।
भवदीय
निक्की निषाद मीडिया प्रभारी निषाद पार्टी गोरखपुर
